Anupama Spoiler Alert: अनुपमा के घर में ड्रामा होना तय है. अब आने वाले एपिसोड में पाखी और नंदिनी की लड़तई देखने को मिलेगी. वहीं राखी को भी घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में अब नए ट्विस्ट आने वाले हैं. अनुपमा के घर में ड्रामा न हो क्या ऐसा हो सकता है? अनुपमा की जिंदगी में नई परेशानियों का दौर शुरु हो गया है. कभी बेटी पाखी, कभी राखी तो कभी काव्या उसकी मुसीबतें बढ़ा रहे हैं. आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि कैसे राखी को मामा जी घर से धक्के मारकर निकालेंगे.
आपने अब तक देखा कि घर में राखी आई है और वो अनुपमा (Anupama) और उसके परिवार को पैसे ऑफर कर रही है. साथ ही वो कोई खरी-खोटी सुनाने का मौका भी नहीं चोड़ रही. पूरा शाह परिवार उसकी बातों से परेशान हो गया है. वनराज से लंबी बहस के बाद भी राखी चुप होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में राखी का दिमाग ठिकाने लगाने के लिए उससे मामा जी भिड़ते नजर आएंगे.
मामा जी हमेशा से ही राखी को पसंद करते थे, लेकिन पहली बार वो उसकी बुरी तरह बेइज्जती करते हैं और उसे तेज आवाज में जाने के लिए कहते हैं. अनुमा (Anupama) और पूरा शाह परिवार मामा जी पर गर्व महसूस करता है. इसी बीच राखी बेइज्जत होकर घर से चली जाती है. उसके पास घर में टिकने का चारा ही नहीं बचता.
वहीं इस सबसे हटकर नंदिनी और पाखी की जोरदार लड़ाई होगी. नंदिनी और पाखी दोनों एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाएंगी. दरअसल, काव्या (Madalsa Sharma) पाखी को डांस सिखाने से मना कर देगी. वो पाखी से कहेगी कि वो थक चुकी है और उसे ब्रेक चाहिए. इस बात से पाखी नाराज हो जाएगी. घर के बाकी सदस्यों पर उसका गुस्सा फूटेगा. गुस्से में वो अकेले ही प्रैक्टिस करने की बात तय करेगी. अनुपमा (Anupama) से पाखी की परेशानी देखी नहीं जाएगी और अनुपमा नंदिनी को डांस सिखाने के लिए भेजेगी. पाखी नंदिनी को देखकर और गुस्सा हो जाएगी और उसे अनुपमा की चमची कहेगी.
इस बात को लेकर विवाद बढ़ जाएगा और इसी बीच किंजल भी आगे आकर पाखी को डांटेगी. वहीं अनुपमा (Anupama) भी आ जाएगी तभी अनुपमा से नंदिनी, पाखी को थप्पड़ मारने के लिए कहेगी. समर भी पाखी की हरकत से नाराज होगा. पाखी बिल्कुल किंजल जैसी होती जा रही है. जिस तरह काव्या, अनुपमा को परेशान करती है ठीक वैसे ही पाखी भी किंजल और नंदिनी को परेशान करने लगी है. इस बात से अनुपमा परेशान हो जाएगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा (Anupama) अपने परिवार के बीच चल रही घमासान लड़ाई को कैसे शांत कराएगी.
ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 11 से इस कंटेस्टेंट की हुई छुट्टी, फैंस का अर्जुन बिजलानी पर फूटा गुस्सा
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें