Anupama Spoiler Alert: Anupama की जिंदगी बदलेगा अनुज का सरप्राइज लैटर, क्या लिखी है दिल की बात!
Advertisement
trendingNow1998236

Anupama Spoiler Alert: Anupama की जिंदगी बदलेगा अनुज का सरप्राइज लैटर, क्या लिखी है दिल की बात!

Anupama Spoiler Alert: मुंबई से वापस आकर अनुपमा से  अपने दिल की बात कह सकता है अनुज कपाड़िया, GK से मिलकर प्लान किया खास सरप्राइज. 

फोटो साभार: Hotstar

नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) स्टारर टेलीविजन सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) अब हर दर्शक के लिए खास होता जा रहा है. अनुपमा के बिजनेस वूमन बनने के बाद से इस शो में हर दिन नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं. जहां बीते दिनों हमने देखा कि शराब के नशे में अनुपमा का दोस्त अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) उसके एक्स हसबैंड वनराज (Shudhanshu Pandey) के सामने अपने दिल की बात कह चुका है. वहीं अब आने वाले हफ्ते में अनुज अनुपमा को एक सप्राइज लैटर देने वाला है. 

  1. अनुमपा से दिल बात कहेगा अनुज
  2.  घर बुलाकर देगा एक सरप्राइज लैटर
  3. आखिर क्या होगा इस लैटर का अंजाम

अनुपमा को 'क्वीन' कहेगा अनुज  

आने वाले दिनों में अनुपमा की जिंदगी में एक और बड़ा बदलाव आने वाला है. शो की एक क्लिप सामने आई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनुज ने अनुपमा के लिए कुछ ऐसा प्लान किया है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. हम आने वाले दिनों में देखेंगे कि अनुज गोपी काका यानी GK के सामने कहेगा कि काश वह अनुपमा से सही समय पर अपने दिल की बात कह देता, तो उसकी जिंदगी फेयरीटेल की तरह होती, क्योंकि वह ऐसी जिंदगी डिजर्स करती थी, वह 'क्वीन' है.

क्या अनुज कह देगा दिल की बात!

इसके बाद अनुज और GK प्लान करके अनुपमा को अपने घर बुलाएंगे. इसके बाद जब अनुपमा वहां पहुंचेगी तो उसे टेबल पर एक लिफाफा रखा दिखेगा. लिफाफा काफी खूबसूरत होगा. लेकिन इतना ताम झाम देखकर अनुपमा के दिमाग में कुछ शक होगा. वहीं अनुज के चेहरे पर एक स्माइल है. वह अनुपमा से लैटर ओपन करने को बोलेगा. अब देखना ये होगा कि आखिर इस लैटर में ऐसा क्या लिखा है? क्या अनुज वाकई अनुपमा से अपने दिल की बात कहने वाला है? 

काव्या को छोड़ अनुपमा को मुंबई से वापस लाएगा वनराज

बता दें कि आज यानी शनिवार को आने वाले एपिसोड में हम देखने वाले हैं कि वनराज (Shudhanshu Pandey) अपनी पत्नी काव्या (Madalsa Sharma) को मुंबई में छोड़कर अनुपमा (Rupali Ganguli) को अहमदाबाद वापस ले आएगा. जबकि अभी अनुज (Gaurav Khanna) मुंबई में ही रुककर काम करेगा. ऐसे में अनुज और काव्या मुंबई में एक साथ होंगे, लेकिन दोनों के बीच क्या बात होगी ये तो वक्त ही बताएगा. क्योंकि लालची काव्या इस मौके का फायदा भी उठा ही सकती है. 

राखी दवे से भी हुआ पंगा

दूसरी तरह अनुपमा की जिंदगी में उसकी समधन राखी दवे भी किसी तूफान की तरह खड़ी है. वह अब अनुपमा से बदला लेने की ठान चुकी है. क्योंकि अनुपमा उसके पैसे चुकाकर उसे घर से बाहर कर देती है. अपनी इस बेज्जिती के कारण राखी अब बदले की आग में जल रही है.

इसे भी पढ़ें: Mouni Roy के बदले रूप देख चौंक गए KRK, खूबसूरती पर कसा ऐसा तंज सुनकर एक्ट्रेस को लगेगा झटका!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 

Trending news