Anupamaa Spolier Alert: Vanraj को अनुपमा से दूर करने में कामयाब हुई Kavya? तीन हिस्सों में बटेगा शाह हाउस
Advertisement
trendingNow1917453

Anupamaa Spolier Alert: Vanraj को अनुपमा से दूर करने में कामयाब हुई Kavya? तीन हिस्सों में बटेगा शाह हाउस

Anupamaa Spolier Alert: शाह हाउस में अनुपमा और परिवार वालों की वापसी के साथ ही बड़ा हंगामा होने वाला है. शाह हाउस को तीन हिस्से में बांटा जाएगा. 

 

अनुपमा, काव्या और वनराज.

नई दिल्ली: शाह हाउस में हर दिन कुछ नया होना तय है. अब शो पहले की तरह ट्रैक पर लौटता दिख ही रहा था कि एक नया मोड़ आ गया है. एक नए ट्विस्ट के साथ अनुपमा (Anupamaa) की शाह हाउस में एंट्री हुई है. अब वनराज और काव्या की शादी हो चुकी है और अनुपमा भी अस्पताल से घर लौट आई है. काव्या और वनराज को अब एक साथ शाह हाउस में रहना है. वनराज-काव्या (Vanraj - Kavya) की घर में एंट्री से पहले ही एक बड़ा ड्रामा होने वाला है. बापु जी पूरे परिवार को शाह हाउस के गेट पर रोकेंगे और वनराज को उसकी शादी का तोहफा देंगे. 

तीन हिस्सों में बटेगा शाह हाउस

बापू जी सबके सामने ये घोषणा करेंगे कि शाह हाउस को तीन हिस्सों में बांटा जा रहा है. इसमें से एक हिस्सा वनराज (Vanraj) को मिलेगा, एक हिस्सा डॉली को और एक अनुपमा (Anupamaa) को मिलेगा. अनुपमा कहेगी की उसे हिस्सा नहीं चाहिए, लेकिन बापू जी उसे न कहने के बाद भी हिस्सा देंगे. काव्या ये सुनते ही बौखला जाएगी. उसे लगेगा कि काव्या अभी भी शाह परिवार का हिस्सा है. ऐसे में वो असहज महसूस करेगी और चाहेगी कि किसी भी तरह अनुपमा को हिस्सान मिले. 

काव्या देगी वनराज को सरप्राइज

बता दें, इस सब से पहले शो में वनराज (Vanraj) और काव्या (Kavya) की लगातार लड़ाई देखने को मिलेगी. दोनों के बीच कुछ भी सुधर नहीं रहा है, बल्कि वनराज काव्या से और दूर होता जा रहा है. काव्या उसको पास लाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसी सबके बीच काव्या एक बार फिर वनराज को करीब लाने के लिए एक रोमांटिक सरप्राइज तैयार करेगी. वनराज की आंखों पर पट्टी बांधेगी. जब पट्टी खुलेगी तो वनराज को सरप्राइज पसंद आएगा. जैसे ही दोनों थोड़ा करीब आएंगे उसी बीच घर में जोर-जोर से गाने बजने लगेंगे. 

वनराज मारेगा काव्या को धक्का

'अनुपमा' (Anupamaa) के आने वाले एपिसोड में वनराज-काव्या (Vanraj - Kavya) के रोमांस के बीच फिर खलल पड़ जाएगी. वनराज आवाज सुनकर बाहर जाएगा. उसी वाक्त पाखी उसे अपना बनाया हुआ खाना टेस्ट कराने के लिए बुलाएगी. वनराज काव्या को धक्का मार के पाखी के पास जाएगा और उनका बनाया हुआ खाना टेस्ट करेगा और फैमिली के साथ एन्जॉय करेगा. काव्या को धक्का लगने से चोट लग जाएगी और खून भी बहने लगेगा, लेकिन वनराज उसकी जरा भी चिंता नहीं करेगा. इसके बाद एक बार फिर दोनों के बीच लड़ाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें: 'भाबीजी घर पर है!' फेम मनमोहन तिवारी की बेटी का फिगर देख भूल जाएंगे गोरी मेम, अदाएं हैं लाजवाब

 

Trending news