'भाबीजी घर पर है!' (Bhabiji Ghar Par Hai!) में मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) का किरदार निभाने वाले रोहिताश गौड़ (Rohitashv Gour) असल लाइफ में बड़े सज्जन और सरल इंसान हैं. रोहिताश (Rohitashv Gour) अपने परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर भी रोहिताश खूब एक्टिव हैं और अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. रोहिताश की दो खूबसूरत बेटियां भी हैं.
रोहिताश (Rohitashv Gour) की प्यारी-प्यारी दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी का नाम गीती गौड़ है. वहीं छोटी बेटी का नाम संगीता गौड़ है. रोहिताश अपनी दोनी ही बेटियों को बहुत प्यार करते हैं.
मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) का किरदार निभाने वाले रोहिताश अपनी दोनों ही बेटियों के बहुत क्लोज हैं और अक्सर उनके साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं, लेकिन वो अपनी बड़ी बेटी से अलग ही बॉन्ड शेयर करते हैं.
गीती गौड़ की तस्वीरें और वीडियो रोहिताश अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते रहते हैं. साथ ही अपनी बेटी के बारे में बताया भी करते हैं.
गीती गौड़ कमाल की डांसर हैं और वो सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो भी शेयर करती हैं. उनके पापा रोहिताश भी कभी-कभी बेटी को डांस वीडियो में ज्वाइन करते हैं.
गीती गौड़ अक्सर अपनी छोटी बहन संगीता के साथ भी फन वीडियो बना कर पोस्ट करती है. गीती मॉडलिंग भी करती हैं और इस क्षेत्र में आगे भी बढ़ना चाहती हैं. अपने इंस्टाग्राम डिटेल्स में भी उन्होंने खद को एक मॉडल बताया है.
गीती गौड़ बेहद खूबसूरत हैं. स्लीक फिगर और उनका शार्प फेस बिल्कुल उनकी मां की तरह ही है. गीति की मां और रोहिताश की पत्नी एक रिसर्च स्कॉलर हैं. साथ ही वो भी अपनी बेटी की डांसिंग स्किल्स को प्रमोट करती हैं.
ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता...' के पोपटलाल की शादी पर बनेगी फिल्म? फैंस ने दिखाया पोस्टर
वनराज की बॉडी देख आपस में भिड़ जाएंगी अनुपमा और काव्या, कहेंगी- ये बस मेरा है!
बीते दिनों ही गीती गौड़ (Giti Gour) का एक डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में उनके पापा रोहिताश भी उनके साथ डांस करते नजर आ रहे थे. आप भी देखिए ये वीडियो...
ट्रेन्डिंग फोटोज़