Anupamaa अब वनराज को सिखाएंगी सबक, इस डेशिंग मैन संग बनेगी लवस्टोरी!!
Advertisement
trendingNow1887986

Anupamaa अब वनराज को सिखाएंगी सबक, इस डेशिंग मैन संग बनेगी लवस्टोरी!!

Anupamaa Update: टीवी शो 'अनुपमा' में अब राम कपूर (Ram Kapur) नहीं बल्कि एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) की एंट्री हो गई है, जो अब अनुपमा की जिंदगी में भी उथल पुथल मचाएंगे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) इन दिनों टीआरपी लिस्ट में अपनी धाक जमाए है. यह पारिवारिक शो अब हर इंसान का फेवरेट बन चुका है. वहीं अब इस शो में एक नया किरदार एंट्री लेने वाला है. अब तक जहां वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey), काव्या से इश्क लड़ा रहे थे. वहीं अब अनुपमा यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की जिंदगी में अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) की एंट्री होने वाली है.

मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com की खबर के अनुसार 'अनुपमा' के मेकर्स अब शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट लाने के लिए आगे बढ़ चुके हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि शो में राम कपूर की एंट्री होने जा रही है. लेकिन अब खबर है कि मेकर्स ने हैंडसम हंक अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) को साइन किया है. 

ऐसा होगा अपूर्व का किरदार

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो, इस शो में अपूर्व अग्निहोत्री अनुपमा के साथ कोई नार्मल लवस्टोरी नहीं चलाने वाले. सूत्र ने बताया है कि अपूर्व अग्निहोत्री का किरदार काफी दिलचस्प रहने वाला है. उसके आने के बाद शो में बहुत नए बदलाव आने शुरू होने वाले हैं.' 

शो में आएगा ट्विस्ट 

आपको बता दें कि खबरों के अनुसार आने वाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने को तैयार है. जिसमें आप देखेंगे कि वनराज इस प्रेशर को नहीं झेल पाता और घर छोड़कर भाग जाता है. जब अनुपमा उसे सुबह उठाने के लिए पहुंचती है जो वनराज को कमरे में न पाकर थोड़ा परेशान होती है. जिसके बाद अचानक उसकी नजर मिरर पर लटकते लेटर पर जाती है जिसे पढ़कर उसे झटका लगता है. क्योंकि उसमें लिखा होता है कि वो तलाक का प्रेशर बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है, ऐसे में घर छोड़कर जा रहा है.

VIDEO

इसे भी पढ़ें: Dilip Kumar के भतीजे Ayub Khan ने तंगहाली पर तोड़ी चुप्पी, कहां- नहीं मिला काम तो फैलाना पड़ेगा हाथ

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news