Anupamaa Serial Today Episode: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में डीपफेक का मुद्दा उठता दिखाई देगा. अनु की बहू डिंपी का वीडियो टीटू के साथ एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा, जिसके बाद कहानी में नया ट्विस्ट आता दिखाई देगा.
Trending Photos
Anupamaa 23 November 2023 Episode: अनुपमा सीरियल के मेकर्स कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. अनुपमा के नए सफर से पहले हर कैरेक्टर की कहानी को एंड देने के लिए अलग-अलग सोशल मैसेज का भी सहारा लिया जा रहा है. अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में देखने को मिल रहा है कि अनुज अपनी पत्नी के बा-बापूजी को कपाड़िया मेंशन ले आया है. लेकिन मालती देवी कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ रही है जब वह बा-बापूजी को नीचा ना दिखाए. लेकिन इन्हीं सबके बीच कहानी अब डीपफेक और डिंपी के MMS की तरफ मुड़ जाएगी.
डिंपी होगी डीपफेक वीडियो का शिकार
अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि दो लड़के डांस क्लास में घुस आते हैं और डिंपी-टीटू के डांस का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं. इसके बाद वह डिंपी के साथ छेड़खानी करते हैं, तब डिंपी घबरा जाती है. टीटू यह सब देख लेता है और दोनों लड़कों की जमकर पिटाई करता है. फिर टीटू जाकर डिंपी की मदद करता है, यह सब भी दोनों लड़के रिकॉर्ड कर लेते हैं. डिंपी फिर सारा गुस्सा टीटू पर निकाल देती है और कहती है कि 'मेरा पति नहीं है, इसका मतलब नहीं कि तुमने मेरा ठेका ले लिया है.' टीटू उसे अपनी बात समझाता भी है.
अनुपमा के पैरों तले खिसकेगी जमीन
अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कपाड़िया हाउस में रोमिल, बापूजी को इंटरनेट चलाना सिखाएगा. तभी उनके सामने टीटू और डिंपी का एडिट किया वीडियो आ जाएगा. फिर वह वीडियो कपाड़िया हाउस के सभी लोग देखेंगे और कहेंगे की यह फेक है. इसके बाद अनुपमा घबरा जाएगी कि अगर इसे बा ने देख लिया तो उनकी तबीयत बिगड़ जाएगी. सीरियल में एक बार फिर सोशल मैसेज देखने को मिलेगा और अनुपमा डीपफेक पर बात करेगी. वहीं अनुज, डिंपी के वीडियो को इंटरनेट से हटाने के लिए साइबर सेल से मदद लेगा.