आसिम रियाज (Asim Riaz)के फैन्स इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा खुश हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि ये महज एक अफवाह है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में भले ही आसिम रियाज (Asim Riaz) विनिंग ट्रॉफी के काफी करीब आकर चूक गए लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनका ये ख्वाब उनका भाई उमर रियाज (Umar Riaz) पूरा करेगा. मालूम हो कि बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में आसिम रियाज (Asim Riaz) की डिमांड बहुत ज्यादा थी और वह शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंच गए थे.
सिद्धार्थ शुक्ला से हारे थे आसिम
हालांकि जब स्टेज पर सलमान खान (Salman Khan) के दोनों तरफ आसिम रियाज (Asim Riaz) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) खड़े थे तो करोड़ों फैंस का दिल तोड़ते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का हाथ उठा दिया. हालांकि इससे आसिम रियाज (Asim Riaz) की पॉपुलैरिटी में कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्हें बिग बॉस (Bigg Boss) से निकलने के बाद भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिले. लेकिन जहां तक विनिंग ट्रॉफी की बात है तो आसिम इससे चूक गए थे.
#BreakingNews #AsimRiaz brother #UmarRiaz is confirmed to participate in #BiggBoss15 house.
— Khabri (@real_khabri_1) September 21, 2021
उमर पूरा करेंगे आसिम का ख्वाब?
टीवी के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Bigg Boss) से जुड़ी सभी सीक्रेट खबरें उपलब्ध कराने वाले ट्विटर हैंडल 'बिग बॉस खबरी' (Bigg Boss Khabri) ने अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड शो के 15वें सीजन में आसिम रियाज (Asim Riaz) के भाई उमर रियाज (Umar Riaz) शामिल होने वाले हैं. बिग बॉस खबरी (Bigg Boss Khabri) ने दावा किया है कि बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में उमर एक कंफर्म कंटेस्टेंट हैं.
#BiggBoss ka yeh season bhi layega sadasyon ke liye nayi-nayi samasyaein!
Safar hoga unka, magar entertainment humaara!
Toh kya ready hain aap, #BB15 ki premiere night ke liye?Tune in on 2nd October, at 9:30 pm, only on #Colors.@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/G2mpUE4P6E
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 18, 2021
खुलना बाकी है इन दावों की पोल
जहां आसिम रियाज (Asim Riaz)के फैन्स इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा खुश हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि ये महज एक अफवाह है. बता दें कि उमर रियाज (Umar Riaz) भी अपने भाई आसिम रियाज (Asim Riaz) की तरह काफी मस्कुलर हैं और शो के 13वें सीजन में वह कुछ समय के लिए नजर भी आ चुके हैं. लेकिन देखना होगा कि क्या वह शो के 15वें सीजन में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Malaika Arora हैं अच्छी किस देने वालों की दीवानी, कही ऐसी बात शरम से लाल हो जाएंगे अर्जुन कपूर
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
VIDEO-