परिवार से झगड़ने के बाद घर छोड़ आई थीं Shehnaaz Gill, इमोशनल कर देगी पंजाबी कटरीना कैफ की जर्नी
topStories1hindi1554603

परिवार से झगड़ने के बाद घर छोड़ आई थीं Shehnaaz Gill, इमोशनल कर देगी पंजाबी कटरीना कैफ की जर्नी

Shehnaaz Gill Life Facts: शहनाज के मॉडलिंग करियर से घरवाले खुश नहीं थे.वो चाहते थे कि शहनाज मॉडलिंग छोड़कर शादी कर लें.कुछ समय बाद घरवालों और शहनाज की अनबन इतनी बढ़ने लगीं कि शहनाज ने घर छोड़ दिया.

परिवार से झगड़ने के बाद घर छोड़ आई थीं Shehnaaz Gill, इमोशनल कर देगी पंजाबी कटरीना कैफ की जर्नी

Shehnaaz Gill Struggle Journey: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से देशभर में पहचान हासिल करने वालीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) पहले ही पंजाब की जानी-मानी सिंगर और एक्ट्रेस थीं.अब जल्द ही शहनाज सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. हाल ही में फिल्म के टीजर में उनकी झलक भी दिखी है. 27 जनवरी 1993 में शहनाज गिल का जन्म बीस, अमृतसर में संतोख सिंह सुख और परमिंदर कौर गिल के घर हुआ. शहनाज ने डलहॉजी हिलटॉप स्कूल से पढ़ाई करने के बाद, बी.कॉम. करने के लिए लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था.


लाइव टीवी

Trending news