घर में इस बार की मेज कुर्सियां भी काफी अलग रखी गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि किस तरह घर में इस बार एक 'कार' जैसी दिखने वाली मेज रखी गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बिग बॉस (Bigg Boss) OTT की विनर का ऐलान किया जा चुका है और अब शुरू होने वाला है बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का सफर. टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो को एक बार फिर से सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करने जा रहे हैं और दिलचस्प बात ये है कि इस बार का सीजन अब तक का सबसे डिफरेंट सीजन होने वाला है. इतना ही नहीं, मेकर्स ने इस बार बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) को भी पूरी तरह बदल दिया है.
सामने आईं बिग बॉस 15 के घर की तस्वीरें
हर साल दर्शकों को इंतजार रहता है कि कब बिग बॉस (Bigg Boss) के नए सीजन वाले घर की तस्वीरें सामने आएंगी, और इस सीजन के बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस बार का बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) कैसा होगा. इस बार मेकर्स बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) को जंगल थीम पर रखने वाले हैं ये तो आपको पता चल ही चुका होगा. लेकिन घर देखने में कैसा होगा ये अब तक फैंस को नहीं पता है.
घर में हर तरफ दिखाई देगी हरियाली
बता दें कि घर में इस बार हर तरफ हरियारली ही हरियाली देखने को मिलेगी. घर की दीवारों को बहुत ही अतरंगी लुक दिया गया है. इन पर कहीं आपको 90 के दशक वाली बॉलीवुड फीलिंग मिलेगी तो कहीं पर पत्तियां और फूल देखने को मिलेंगे. आर्टिफिशियल पौधे और खूबसूरत गमलों के साथ घर में हर तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी.
हवा में झूलती लाइटें और कार जैसी मेज
जहां तक डेकोरेटिव आइटम्स की बात है तो इसमें भी जंगल थीम का ख्याल रखा गया है और आदिवासियों के आभूषण जैसी चीजों से घर को सजाया गया है. घर में इस बार की मेज कुर्सियां भी काफी अलग रखी गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि किस तरह घर में इस बार एक 'कार' जैसी दिखने वाली मेज रखी गई है जिसमें नंबर प्लेट की जगह बिग बॉस (Bigg Boss) लिखा दिखाई पड़ेगा.
बिस्तर और टॉयलेट के लिए भी होगी जंग
बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) में पहले की तरह स्विमिंग पूल भी दिखाई पड़ेगा. जिसके ऊपर झूलती हुई लाइटें दिखाई पड़ेंगी. इसके अलावा घर के आंगन में भी खूबसूरत तरीके से रोप के ऊपर लाइटों को बैलेंस किया गया है. बता दें कि बिग बॉस 15 के टीजर्स से अब तक ये तो साफ हो चुका है कि कंटेस्टेंट्स को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी बहुत लड़ाई करनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें- देवयानी को पता चलेगा सई का बड़ा राज, चालाकी से करवा देगी मुंह पर ताला बंद
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें