Bigg Boss 15 Promo: ट्रेलर में तेजस्वी और अकासा ने शो के आगाज के पहले मचाया धमाल
Advertisement
trendingNow1997050

Bigg Boss 15 Promo: ट्रेलर में तेजस्वी और अकासा ने शो के आगाज के पहले मचाया धमाल

Bigg Boss 15 Promo: आगाज के पहले ही शो के प्रोमो वीडियोज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. 

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के लॉन्च से दो दिन पहले, वूट सेलेक्ट पर प्रतियोगियों की विशेषता वाले एक प्रोमो का अनावरण किया गया. शो को प्रसारित करने वाले चैनल कलर्स के मुताबिक, कंटेस्टेंट्स की पहचान का खुलासा शनिवार, 2 अक्टूबर को ही किया जाएगा. प्रोमो में डांस करती हुई कंफर्म कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और सिंगर अकासा लग रही हैं. वीडियो में अकासा (Akasa Singh) 'नागिन' पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं, जबकि तेजस्वी 'पानी पानी हो गई' पर डांस कर रही हैं.

  1. अकासा और तेजस्वी दिखीं प्रोमो में
  2. बिग बॉस के आगाज को अब कम ही समय बाकी
  3. प्रोमो ने किया साबित की जमकर होगा मुकाबला  

तेजस्वी को यहां से मिली पहचान

तेजस्वी प्रकाश को 'स्वरागिनी-जोड़े रिश्तों के सुर' शो में रागिनी माहेश्वरी का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. वह 'संस्कार - धरोहर अपनों की', 'पहरेदार पिया की', 'रिश्ता लिखेंगे हम नया', 'कर्ण संगिनी' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10' जैसे कई शो में नजर आ चुकी हैं. वह 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के साथ-साथ 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में भी नजर आ चुकी हैं.

'नागिन' गाने ने बनाया था स्टार

आस्था गिल के साथ 'नागिन' गाने से अकासा ने दर्शकों का ध्यान खींचा. उन्होंने 2016 की फिल्म 'सनम तेरी कसम' के 'खीच मेरी फोटो' गाने से डेब्यू किया था और उनका डेब्यू पॉप सिंगल 'ठग रांझा' भी बहुत लोकप्रिय हुआ.

ये लोग भी होंगे घर में मेहमान

नागपुर में एक मीडिया सम्मेलन में आधिकारिक तौर पर चार नामों की घोषणा की गई थी, जिनमें टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल डोनल बिष्ट, बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी असीम रियाज के भाई उमर रियाज और 'बिग बॉस ओटीटी' उपविजेता निशांत भट और शमिता शेट्टी का नाम शामिल था. नए सीजन का प्रीमियर 2 अक्टूबर को रात 9.30 बजे होगा. शो प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे और शनिवार-रविवार को रात 9.30 बजे कलर्स पर प्रसारित होगा.

इसे भी पढ़ें: Katrina Kaif की 'हमशक्‍ल' को देख खा जाएंगे गच्चा, Photos देखकर भी नहीं होगा यकीन

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news