Bigg Boss 15 Update: बाथरूम में नहा रही थी ये कंटेस्टेंट जब प्रतीक ने तोड़ा दरवाजे का लॉक, और फिर...
Advertisement
trendingNow11002510

Bigg Boss 15 Update: बाथरूम में नहा रही थी ये कंटेस्टेंट जब प्रतीक ने तोड़ा दरवाजे का लॉक, और फिर...

शुरू में विधि (Vidhi Pandya) को लगा कि शायद यह उसकी कल्पना है लेकिन फिर उसे अहसास हुआ कि कोई बाहर से दरवाजे पर कुछ कह रहा है जिसकी आवाज आ रही है.

प्रतीक सहजपाल और विधि पंड्या

नई दिल्ली: टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के 15वें सीजन में 'जंगल का दंगल' (Jungle Ka Dangal) शुरू हो चुका है. एक तरफ जहां उमर रियाज (Umar Riaz) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है  वहीं दूसरी तरफ घर के भीतर जबरदस्त ड्रामा भी देखने को मिलेगा. अपकमिंग एपिसोड में प्रतीक (Pratik) उस वक्त ताला तोड़ने की कोशिश करता नजर आएगा जब विधि बाथरूम के अंदर नहा रही होगी.

  1. प्रतीक सहजपाल ने तोड़ा ताला
  2. बाथरूम में नहा रही थी विधि
  3. उसके बाद घर में मचा बवाल

प्रतीक ने तोड़ा बाथरूम का ताला
बाद में वह गार्डन एरिया में आकर प्रतीक (Pratik) का सामना करेगी. करण कुंद्रा (Karan Kundra) और बाकी के कंटेस्टेंट विधि (Vidhi Pandya) का सपोर्ट करेंगे और इसी बात को लेकर सब प्रतीक (Pratik) के विरोध में आ जाएंगे. विधि कहती है कि उसने ताला तोड़ दिया है. इसके बाद  विधि (Vidhi Pandya) ने प्रतीक (Pratik) से कहा, 'आप उस वक्त ऐसा क्यों करोगे जब अंदर कोई नहा रहा है?' करण (Karan Kundra) पूरे वक्त विधि (Vidhi Pandya) की बात का सपोर्ट करते दिखे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अंदर नहा रही थी विधि, मचा बवाल
मालूम हो कि बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) में घरवालों और जंगलवासियों के बीच जबरदस्त दंगल देखने को मिल रहा है. दोनों ही ग्रुप के कंटेस्टेंट एक दूसरे की जिंदगी हराम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इन्हीं कोशिशों के दौरान प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) ने विधि को डराने के लिए ताला तोड़ने की कोशिश की जब वह नहा रही थी. जब उसे पता चला कि कोई अंदर है तो उसने ताले से खेलना शुरू कर दिया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सपोर्ट भी किया और डांटा भी
शुरू में विधि (Vidhi Pandya) को लगा कि शायद यह उसकी कल्पना है लेकिन फिर उसे अहसास हुआ कि कोई बाहर से कुछ कह रहा है जिसकी आवाज आ रही है. उसे जब पता चला कि ये प्रतीक (Pratik Sehajpal) है तो उसने बाहर आकर उसकी डांट लगाई. जब पूरी बात पता चली तो उसके सभी पार्टनर कंटेस्टेंट भी उसके सपोर्ट में आ गए. विधि (Vidhi) ने कहा कि प्रतीक (Pratik) का इंटेन्शन गलत नहीं था लेकिन उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था.

यह भी पढ़ें- टैटू दिखाने के चक्कर में Shruti Haasan हुईं टॉपलेस, पढ़कर खुजलाने लगेंगे सिर  

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news