Bigg Boss 16: आखिर कौन है अर्चना गौतम की दीदी, मिल गया इस सवाल जवाब, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश!
Advertisement
trendingNow11437690

Bigg Boss 16: आखिर कौन है अर्चना गौतम की दीदी, मिल गया इस सवाल जवाब, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश!

Bigg Boss 16 News: अर्चना गौतम बिग बॉस 16 से बाहर हो गई हैं. जब वो बिग बॉस के घर से विदा हुईं तो उस वक्त अपने पीछे कुछ सवाल भी छोड़ गईं. जैसे अर्चना की दीदी कौन हैं और वो किस पार्टी से हैं. ये सवाल आम से लेकर खास हर कोई पूछ रहा था जिसका जवाब अब अर्चना ने खुद ही दे दिया है. 

अर्चना गौतम (फोटो- सोशल मीडिया)

Archana Gautam Sister Name: बिग बॉस 16 की सबसे दमदार, सबसे हटके और सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अर्चना गौतम गुरुवार के एपिसोड में घर से बेघर हो गईं. उन्होंने साथी कंटेस्टेंट पर हाथ लगाया और यही भूल उन पर भारी पड़ गई. हालांकि उन्हें उकसाने में शिव ने भी कोई कसर नहीं रखी थीं. अर्चना ने उन्हें पहले ही समझाया था कि उनकी राजनीतिक पार्टी और दीदी को लेकर कुछ भी ना कहा जाए लेकिन शिव ने बेवजह लड़ाई में कूदते हुए उनके सामने फिर से दीदी कहकर पुकारा जिससे अर्चना आपा खो बैठीं. लेकिन आखिर ये दीदी हैं कौन जिन्हें लेकर अर्चना इनती सेंसेटिव हैं? अब घर से बाहर आकर अर्चना ने खुद इसका खुलासा कर दिया हैं. 

ये हैं अर्चना की दीदी?
अर्चना अब घर से बाहर आकर सोशल मीडिया पर अपने पक्ष में कैंपेन चला रही हैं और इसी मुहिम के तहत उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी और दीदी के नाम से पर्दा उठा दिया है. अर्चना कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखती हैं और उनकी दीदी कोई और नहीं बल्कि प्रियंका गांधी वाड्रा है. जी हां..अपने इंस्टाग्राम पर लगातार वो प्रियंका गाधीं के साथ अपनी वीडियो शेयर कर रही हैं और उन्हें प्यार से दीदी कहती भी सुनाई दे रही हैं. वहीं एक वीडियो में वो प्रियंका गांधी और सचिन पायलट के साथ नजर आ रही हैं.     

क्या वापस आएंगीं अर्चना गौतम
अब कहा जा रहा है कि अर्चना गौतम शो में फिर से नजर आ सकती हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें वापस लाने की मांग उठ रही है और कहा जा रहा है कि शिव ने पूरी प्लानिंग के साथ अर्चना को उकसाया जिसके बाद ये पूरा वाक्या हुआ. ऐसे में शनिवार को वीकेंड के वार में अर्चना की वापसी की संभावना बन रही है. वहीं प्रियंका चाहर भी इस हफ्ते घर से नॉमिनेट हो गई हैं. यानि अगर अर्चना की वापसी नहीं होती है तो एक ही हफ्ते में 2 कंटेस्टेंट के जाने से घर खाली हो जाएगा.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
   

Trending news