MC Stan को लेकर बड़ी खबर है. मशहूर रैपर और 'बिग बॉस 16' विनर का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है. इस बात की जानकारी इन्होंने खुद दी. इसके साथ ही बताया कि स्कैनर पर क्लिक करने से घोटाला हो सकता है.
Trending Photos
MC Stan YouTube Channel Hacked: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) विनर एमसी स्टैन मुसीबत में फंस गए हैं. रैपर का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है. इस बात की जानकारी एमसी स्टैन ने खुद इंस्टाग्राम पर दी. जिसके बाद से उनके फैंस लगातार कमेंट कर स्टैन को पेशेंस रखने की बात कह रहे हैं. एमसी स्टैन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
यूट्यूब चैनल हैक
बिग बॉस 16' विनर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'फैम, किसी ने मेरा यूट्यूब चैनल हैक कर लिया है. मुझे नहीं पता क्या समस्या है. कुछ देर थोड़ा पेशेंस रखें.' इसके साथ ही स्टैन ने एक स्कैनर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए लिखा कि इसे स्कैन मत कर करना घोटाला हो सकता है. एमसी स्टैन का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
कौन हैं एमसी स्टैन?
एमसी स्टैन मशहूर रैपर और 'बिग बॉस 16' के विजेता हैं. इनका असली नाम अल्ताफ शेख है. 'ट्रैक बस्ती' गाने से इन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. 'बिग बॉस 16' में आने के बाद स्टैन की शोहरत और ज्यादा बढ़ी. शो के अंदर स्टैन अपने महंगे कपड़े और जूते फ्लॉन्ट करते नजर आए. हालांकि इन्हें शो में फैंस ने खूब पसंद किया और आखिर में 'सीजन 16' के विनर भी बन गए. बाकी लोगों की तरह एमसी स्टैन अपनी पर्सनल लाइफ प्राइवेट रखते हैं और ज्यादा पब्लिक अपीरियंस इन्हें पसंद नहीं है. हालांकि ये सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़े रहते हैं.