Bigg Boss 18 on OTT: 'बिग बॉस सीजन 18' के ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर 2024 से है. मतलब कि आने वाले तीन महीने दर्शकों के लिए पैक्ड रहने वाले हैं. एक बार फिर सलमान खान शो को होस्ट करेंगे. चलिए बताते हैं आखिर बिग बॉस 18 को कब और कैसे देख सकते हैं.
Trending Photos
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 18' को होस्ट करते हुए दिखाई देंगे. इसी रविवार से शो शुरू हो रहा है. जहां टीवी से लेकर फिल्मों और राजनीति जगत की हस्तियां नजर आएंगी. तो चलिए बताते हैं आखिर कब और कैसे आप 'बिग बॉस सीजन 18' देख सकते हैं.
'बिग बॉस सीजन 18' का ग्रैंड प्रीमियर रविवार को टेलीकास्ट होगा. इससे पहले ही सलमान खान का लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वह इस बार काफी डैशिंग लुक में दिख रहे हैं. तस्वीरों में वह फॉर्मल ब्लैक-ब्लू वेलवेट सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने स्लीक ब्लैक शर्ट और मैचिंग पैंट पहना हुआ है.
कब और कहां देखें 'बिग बॉस 18'
'बिग बॉस 18' का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर, 2024 को कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा और यह जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग के लिए भी उपलब्ध होगा. मतलब टीवी के साथ साथ दर्शक ओटीटी पर भी शो का लुत्फ उठा सकेंगे. बस दर्शकों के पास जियो का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है.
Naye ghar ke saath naye twist, Bigg Boss Jaante Hai ki yeh season rakhega aapko on the edge of your seat!
Dekhiye #BiggBoss18, Grand Premiere kal raat 9 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par. #BiggBoss18 #BiggBoss #BB18 pic.twitter.com/2Q6fUUHFXm
— ColorsTV (@ColorsTV) October 5, 2024
इस सीजन की थीम
बिग बॉस 18 की थीम की बात करें तो इस बार "समय का तांडव" होने वाला है. जहां पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर की बात होगी. एक प्रोमो में होस्ट सलमान खान की तीनों लुक दिखाए गए थे. अब देखना ये है कि ये थीम कितनी सफल हो पाती है या नहीं.
'बिग बॉस सीजन 18' की कंटेस्टेंट लिस्ट
इस सीजन में विवियन डीसेना, निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, पद्मिनी कोल्हापुरी, समीरा रेड्डी, सुरभि ज्योति, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, कृष्णा श्रॉफ, गश्मीर महाजनी, न्यारा बनर्जी, सुरभि ज्योति, मुस्कान बामने और एलिस कौशिक जैसे सितारे नजर आ सकते हैं.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.