Rohit Sharma संग फोटो खिंचवाने वाला ये बच्चा कौन है? हिंट- Taarak Mehta में करता है काम
Advertisement
trendingNow1993739

Rohit Sharma संग फोटो खिंचवाने वाला ये बच्चा कौन है? हिंट- Taarak Mehta में करता है काम

अगर आप 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) देखने के शौकीन है तो आज आपका एक भयंकर टेस्ट होने वाला है. आपको पहचानना होगा कि रोहित शर्मा के खुशी से फोटो खिंचवाने वाला ये बच्चा कौन है.

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों का पसंदीदा कॉमेडी शो है. इस शो के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. जेठालाल के परिवार के साथ तो लोगों को खास जुड़ाव है. फैंस इस परिवार के हर सदस्य के बारे में हर जानकारी पाना चाहते हैं. लेकिन अगर आप इस शो के पक्के वाले फैन हैं तो आपको एक तस्वीर में मौजूद बच्चे के बारे में बताना होगा. 

  1. तारक मेहता के फेमस एक्टर के बचपन की फोटो
  2. क्या इस बच्चे को पहचान पा रहे हैं आप
  3. आज ये बच्चा दिखता है बेहद हैंडसम

कौन है यह बच्चा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हर कैरेक्टर लोगों के दिलों में बसा हुआ है. लेकिन क्या आप ऊपर दिखाए गए बच्चे के बारे में जानते हैं. यह बच्चा आज के समय में शो का अहम हिस्सा है. यह बच्चा अब बड़ा हो चुका है और आए दिन सोशल मीडिया की दुनिया में छाया रहता है. क्या आप पहचान पाए कि क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ फोटो खिंचवाने वाला यह बच्चा आखिरकार कौन है?

यह बच्चा अब हो चुका है फिट नौजवान

अगर आप अब भी नहीं पहचान पा रहे हैं तो आपको ज्यादा परेशान ना करते हुए बता देते हैं कि यह बच्चा आज का टप्पू है. जी हां, बचपन की ये फोटो टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकत (Raj Anadkat) की है. बचपन में गोल-मोल दिखने वाले राज अब बिल्कुल फिट हो चुके हैं. राज (Raj Anadkat) की हर तस्वीर पर अब हसीनाएं मर मिटती हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat)

 

मुनमुन दत्ता संग जुड़ा था नाम

राज अनादकत का नाम हाल ही में अपनी को-स्टार मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के साथ नाम जुड़ा. जिसे लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. एक्टर ने इन खबरों से तंग आकर एक स्पष्टीकरण भी दिया था. राज (Raj Anadkat) ने लिखा, 'मेरे बारे में जो कोई भी लिख रहा है, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपके द्वारा मेर बारे में बनाई गई 'मनगढ़ंत' झूठी कहानियों से मेरी लाइफ पर कितना बुरा असर पड़ सकता है, जरा उसके बारे में सोचो और वो भी मेरी बिना अनुमति के. जितने भी क्रिएटिव लोग हैं, प्लीज अपनी एनर्जी किसी और जगह लगाओ. वह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat)

 

लोगों ने दिया खूब प्यार

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दर्शकों ने टप्पू के रूप में भव्य गांधी को खूब प्यार दिया है. जब शो में टप्पू के तौर पर राज अनादकत (Raj Anadkat) को लाया गया तो शो के प्रोड्यूसर्स को भी इस बात का खासा ख्याल था कि दर्शक टप्पू के रूप में राज को अपना लें और ऐसा ही हुआ. राज शो में आते ही शो का एक खास हिस्सा बन गए और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ही ली.

यह भी पढ़ें- छुट्टियों के बाद Kareena Kapoor का हुआ बुरा हाल, बदला-बदला सा दिखा रंग-रूप

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news