क्या टेलीविजन पर वापसी करेंगी दीपिका कक्कड़? 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस ने दे दिया जवाब
Advertisement
trendingNow12296373

क्या टेलीविजन पर वापसी करेंगी दीपिका कक्कड़? 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस ने दे दिया जवाब

Dipika Kakar on returning to Television: हिट शो 'ससुराल सिमर का' फेम टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने टीवी से ब्रेक लिया हुआ है और वह मदरहुड एन्ज्वॉय कर रही हैं. हाल ही में एक फैन ने दीपिका से उनकी टेलीविजन पर वापसी को लेकर सवाल पूछा, जिसका जवाब एक्ट्रेस ने दिया है.

टेलीविजन पर क्यों वापसी नहीं कर रहीं दीपिका कक्कड़?

Dipika Kakar on returning to Television: सेलेब कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ी रही हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. यह जोड़ी अपने हिट शो 'ससुराल सिमर का' के बाद मशहूर हुई और आज भी अपने किरदारों के लिए याद की जाती है. हालांकि, दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने बेटे रुहान के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं और टेलीविजन की दुनिया से दूर हैं. जबकि शोएब इब्राहिम अभी भी टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और काम कर रहे हैं. ऐसे में फैन्स दीपिका कक्कड़ के भी स्क्रीन पर वापस लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अक्सर एक्ट्रेस से वापसी को लेकर सवाल पूछते रहते हैं. 

हाल ही में शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ एक सवाल-जवाब सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैन्स के खूब सारे सवालों का जवाब दिया. इस बीच एक फैन ने दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) से जुड़ा सवाल पूछा, 'दीपिका मैम क्यूं टीवी इंडस्ट्री ज्वॉइन नहीं कर रही हैं?'

'पंचायत 3' के प्रधान जी की बेटी की नई PHOTOS ने काटा गदर, 'फुलेरा' भोली-भाली रिंकी के अंदाज ने मचाया बवाल

दोबारा काम करने से क्यों बच रही हैं दीपिका कक्कड़? 
जब शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ से पूछा गया सवाल पढ़ा तो एक्ट्रेस ने अपने फैन्स के लिए इसका जवाब दिया और बताया कि वह अब अपना काम फिर से शुरू करने से क्यों बच रही हैं. दीपिका कक्कड़ ने कहा, ''सिंपल है, क्योंकि इस वक्त मेरा मन नहीं है. इसका कोई कारण नहीं है. लाइफ में हर स्टेज पर आप कोई चीज डिसाइड करते हो और मेरी तरफ से मेरा पूरा फोकस और कमिटमेंट जहां हैं, वो रूहान की तरफ है.''

'मैं इस वक्त उस चीज के लिए तैयार नहीं हूं'
'बिग बॉस 12' की विनर ने आगे कहा, ''मैं इस वक्त में वो फ्रेम में नहीं हूं कि मैं बाहर जाऊं, रोज शूट पर जाऊं, वहां एक कमिटमेंट दूं. क्योंकि जब आप एक शूट लेते हो, एक शो लेते हो तो बहुत बड़ा कमिटमेंट होता है. और मैं इस वक्त उस चीज के लिए तैयार नहीं हूं.''

बर्थडे पार्टी में छाए शाहरुख खान के छोटे साहबजादे अबराम, डिंपल और स्टाइल से लूट ली महफिल

दीपिका कक्कड़ ने फैन्स को दिया आश्वासन
टेलीविजन पर वापस लौटने की संभावनाओं पर बात करते हुए दीपिका कक्कड़ ने अपने फैन्स को आश्वासन दिया कि शायद भविष्य में वह टीवी फिर से शुरू करने का फैसला लेने पर विचार कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने कहा, ''लेकिन हां हो सकता है कि कभी वो वक्ता आए दोबारा. जैसे शोएब ने अपने व्लॉग में बोला था, हो सकता है कि मैं दोबारा फैसला करूं कि अब ये वक्त है, जब मैं वापस आ सकती हूं.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

2018 में हुई थी दीपिका और शोएब की शादी
बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी फरवरी 2018 में हुई थी. 21 जून 2023 को कपल ने अपने पहले बच्चे रूहान का स्वागत किया. शोएब और इब्राहिम सोशल मीडिया और अपने व्लॉग्स के जरिये फैन्स को अपने और अपने परिवार के बारे में अपडेट देते रहते हैं.

Trending news