टीवी की इस बहू को हुआ कोरोना, कहा, 'पॉजिटिव होना इतना भी बुरा नहीं'
Advertisement
trendingNow1753270

टीवी की इस बहू को हुआ कोरोना, कहा, 'पॉजिटिव होना इतना भी बुरा नहीं'

अभिनेत्री दिशा परमार कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. 

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: टीवी और बॉलीवुड जगत में कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही चला जा रहा है. बीते कुछ समय में कई टीवी सितारे कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं. अब टेलीविजन अभिनेत्री दिशा परमार (Disha Parmar) कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने इस बात की पुष्टि इंस्टाग्राम के जरिए की. उन्होंने कहा, 'जैसा कि कहा जाता है कि, बुरा महसूस करने का कोई समय नहीं होता, और सकरात्मक बनें रहना इतना भी खराब नहीं.'fallback

  1. दिशा परमार कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं
  2. उन्होंने इस बात की पुष्टि इंस्टाग्राम के जरिए की
  3. 10 दिन पहले मां को हुआ था कोरोना

प्रेमी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
पोस्ट करने के कुछ घंटों बाद उन्होंने अपने कथित प्रेमी राहुल वैद्य को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, 'हैप्पी बर्थडे टू यू. मैं सामने से आकर शुभकामनाएं देना चाहती थी, लेकिन मैं असमर्थ हूं. फिर भी, आपके जीवन में खुशहाली की कामना करती हूं.' 

10 दिन पहले मां को हुआ था कोरोना
दिशा ने बताया कि उनकी मां 10 दिन पहले पॉजिटिव पाई गई थीं. अब उनकी सेहत में सुधार है. इन दिनों वो आराम कर रही हैं. बीते कुछ समय से मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद मैंने टेस्ट करवाया. मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. मेरे गले में काफी खराश है और थकान भी काफी महसूस हो रही है. वैसे तो मेरी मां बीते 10 दिन से पूरी एहतियात बरत रही थी लेकिन फिर भी मुझे कोरोना हो गया.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news