Dolly Sohi Hospitalized: सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं डॉली सोही अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
Advertisement
trendingNow12119886

Dolly Sohi Hospitalized: सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं डॉली सोही अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही पिछले साल नंबर से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहे हैं. अब इस खतरनाक बीमारी से जूझने के बीच उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. जहां उन्होंने फैंस से प्रार्थना करने की गुजारिश की है.

डॉली सोही कैंसर

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही पिछले साल नंबर से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहे हैं. अब इस खतरनाक बीमारी से जूझने के बीच उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. जहां उन्होंने फैंस से प्रार्थना करने की गुजारिश की है. डॉली सोही, टीवी का मशहूर नाम रही हैं जिन्होंने 'कुसुम', 'भाभी', 'कलश', 'मेरी दुर्गा' से लेकर 'कुमकुम भाग्य' जैसे सीरीयल में काम किया है.

मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे डॉली सोही ने एक पोस्ट किया. इंस्टाग्राम हैंडल से उन्होंने लिखा, 'प्रार्थनाएं दुनिया का वायरलेस कनेक्शन की तरह होती है. जिसमें बहुत ताकत होती है. ये बिल्कुल जादू की तरह असर दिखाती हैं. फिलहाल मुझे इसकी सख्त जरूरत है.'

डॉली सोही हुईं अस्पताल में भर्ती
इस पोस्ट के बाद उनकी टीम ने IANS को बताया कि एक्ट्रेस को सांस में दिक्कत हो रही थीं और इस वजह से आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी टीम ने ये भी बताया कि अब वह पहले से ठीक है. रिकवर कर रही हैं. फिलहाल अस्पताल में उनके साथ उनकी मां हैं. संभव है कि वह जल्द ही घर लौट आए.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dolly Sohi (@dolly_sohi)

दोस्तों से लेकर फैंस ने की दुआएं
डॉली के इस पोस्ट को देखने के बाद उनके तमाम दोस्त और फैंस टेंशन में आ गए और उनके लिए दुआ करने लगे. डॉली सोही के पोस्ट पर खुशी भारद्वाज, अक्षत सुखिजा, पिसल काजल से लेकर सनी सचदेव ने कमेंट किया. सभी का कहना यही था कि उनकी दुआएं हमेशा उनके साथ हैं. वहीं डॉली सोही के फैंस भी उनके लिए खूब कमेंट करते दिखे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dolly Sohi (@dolly_sohi)

'झनक' से लिया ब्रेक
पिछले महीने ही डॉली सोही ने बताया था कि कैंसर के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने टीवी सीरियल 'झनक' से ब्रेक लिया है. ताकि वह पहले सर्वाइकल कैंसर से उबर सके.

Trending news