यूट्यूबर Elvish Yadav गिरफ्तार, सांपों के जहर की तस्करी के मामले में नोएडा पुलिस का एक्शन
Advertisement
trendingNow12161151

यूट्यूबर Elvish Yadav गिरफ्तार, सांपों के जहर की तस्करी के मामले में नोएडा पुलिस का एक्शन

Elvish Yadav Arrested: नोएडा पुलिस ने सांप के जहर की तस्करी वाले मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. लंबे समय से इस मामले पर अपडेट सामने आ रहे थे. 

 

यूट्यूबर Elvish Yadav गिरफ्तार, सांपों के जहर की तस्करी के मामले में नोएडा पुलिस का एक्शन

Elvish Yadav Arrested: एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर विवादों से घिरते दिख रहे हैं. सांप के जहर की तस्करी वाले मामले में उन्हें नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गिरफ्तार कर लिया गया है. आज एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई. बता दें कि लंबे समय से यह मामला चल रहा है. हालांकि, एल्विश अलग-अलग मौकों पर सफाई दे चुके हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. 

एल्विश यादव हुए गिरफ्तार (Elvish Yadav Arrested By Noida Police)

सांप के जहर की तस्करी वाले मामले में एल्विश यादव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. उन्हें नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले साल नोएडा सेक्टर 39 में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. आज मामले के लिए पुलिस ने एल्विश को बुलाया. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई. कोर्ट ने एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत की ही मांग की थी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

आखिर रेव पार्टी का मामला क्या है?

रेव पार्टी में सांप के जहर की तस्करी करने का आरोप एल्विश यादव पर लगा है. पिछले साल नवंबर में नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इसी मामले के तहत नोएडा पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. 

बता दें कि रेव पार्टी में अलग-अलग प्रजातियों के सांपों के जहर का नशा किया जाता है. गुपचुप तरीके से होने वाली इन पार्टियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाता है. एल्विश से पहले भी भी कई सितारे रेव पार्टी के मामले में मुश्किलों से घिर चुके हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

अक्सर विवादों में रहते हैं एल्विश

बता दें कि ना सिर्फ रेव पार्टी, बल्कि एल्विश यादव अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं. उनसे जुड़ी ढेर सारी कंट्रोवर्सी सामने आ चुकी है. कुछ दिन पहले उनका मैक्सटर्न के साथ भी विवाद हुआ था. वहीं, जयपुर में भी उन्हें एक होटल में थप्पड़ मारते हुए कैप्चर किया गया था. 

रिपोर्ट - RITESH YADAV 

Trending news