Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: सई को विराट से दूर करने की कोशिश करेगी पाखी, सम्राट समझ जाएगा चाल; करेगा ये काम
Advertisement
trendingNow1988711

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: सई को विराट से दूर करने की कोशिश करेगी पाखी, सम्राट समझ जाएगा चाल; करेगा ये काम

टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आज चव्हाण परिवार सई की इस हरकत को खूब कोसेगा. घर की पूजा सई के बिना ही शुरू होगी. इस बीच पाखी एक चाल चलेगी. 

फोटो साभार: वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आपने अब तक देखा कि विराट ने सई को कमरे में बद कर दिया था ताकि वो कॉलेज ना जा पाए लेकिन सई पाइप से लटकर कर घर से भाग जाती है. दूसरी तरफ सम्राट को विराट की इस हरकत पर गुस्सा आता है और वह उसे खूब डांटता है. सई अपना कॉलेज का ट्रांसफर गड़चिरौली में लेने की कोशिश करती है. 

  1. सई जाएगी गढ़चिरौली
  2. विराट के लिए अपनी जान दांव पर लगाएगी पाखी
  3. सम्राट को पता लगेगा पाखी का सच

सई जाएगी गढ़चिरौली

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सम्राट सई के कमरे का ताला खोलेगा, लेकिन वो कमरे में नहीं मिलेगी. विराट पता लगा लेगा कि वो बालकनी से कूद कर कॉलेज भाग गई है. दूसरी तरफ सई तय करेगी कि वो सबकुछ छोड़ छाड़ कर गढ़चिरौली चली जाएगी और सारा ध्यान अपनी पढ़ाई पर लगाएगी. सई पुलकित से वादा लेती है कि वो उसे वापस जाने से ना रोके बल्कि उसके फैसले में उसका साथ दे. 

पाखी को बचाएगा सम्राट

घर में सब सई को कोसने लग जाते हैं. लेकिन देवयानी सई का पक्ष लेती है और विराट को खूब डांटती है. इस पर पाखी रोने लग जाती है कि उसे आज के दिन भी कोई महत्व नहीं दे रहा. तभी घर में पाखी की मां की एंट्री होगी और वो उसे रोते हुए देख लेगी. जिसके बाद पूजा शुरू हो जाएगी. पूजा में बैठी पाखी बार-बार विराट पर ही अपना ध्यान देगी. लेकिन विराट अपने ही ख्यालों में ही गुम रहेगा. इस बीच पाखी एक चाल चलेगी और अपना आंचल आग में डाल देगी. लेकिन ऐन मौके पर सम्राट की आंख खुल जाती है और वो पाखी को बचा लेता है. 

सम्राट का फूटेगा गुस्सा

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सम्राट कहेगा कि वो सई से कुछ सवाल-जवाब करना चाहता है. इस पर विराट कहेगा कि वो अपनी बीवी से खुद सवाल पूछेगा. पाखी एक बार फिर विराट को सई के खिलाफ भड़काएगी. लेकिन इस बार सम्राट का गुस्सा फूट पड़ेगा और पाखी से पूछेगा कि वो घरवालों को सई के खिलाफ क्यों भड़काती है. सम्राट पूछेगा कि उसे आखिरकार किससे दिक्कते हैं. यह सुनकर पाखी के होश उड़ जाएंगे.  

यह भी पढ़ें- शमिता ने जीजा राज कुंद्रा के बारे में पूछा सवाल, मां ने तीन शब्दों में दिया जवाब

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news