Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert:अजिंक्य को घर में देख नाराज होगा विराट, मौके का फायदा उठाएगी पाखी
topStories1hindi944121

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert:अजिंक्य को घर में देख नाराज होगा विराट, मौके का फायदा उठाएगी पाखी

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इस वक्त सई के जन्मदिन का ट्रैक चल रहा है. पाखी के ड्रामे के बावजूद सई का जन्मदिन अच्छे से मनता है. इस  बीच अजिंक्य की एंट्री होती है और विराट उसे देख बिफर जाएगा.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert:अजिंक्य को घर में देख नाराज होगा विराट, मौके का फायदा उठाएगी पाखी

नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आपने अब तक देखा कि सई पाखी को बुलाने जाती है और धक्कामुक्की में सई को चोट लग जाती है. नीचे आकर पाखी, विराट और सई की लड़ाई होती है. सई सबको सबकुछ भूल कर बर्थडे इंजॉय करने के लिए कहती है. 


लाइव टीवी

Trending news