सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) को इस शो ने एक बड़ी पहचान दिलाई है. लेकिन आज हम आपको ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक झटके में इस शो को अलविदा कह दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर काफी तेजी से लोकप्रिय हो चुके शो 'इमली' की खट्टी-मीठी कहानी अब हर घर में पॉपुलर हो चुकी है. शो में लीड रोल प्ले कर रहीं सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) को इस शो ने एक बड़ी पहचान दिलाई है. हालांकि कई कलाकार इस सफर को अलविदा भी कह चुके हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक झटके में इस शो को अलविदा कह दिया.
आस्था अग्रवाल
छोटे पर्दे के इस सुपरहिट शो को आस्था अग्रवाल (Astha Agarwal) ने शुरुआती दिनों में ही अलविदा कह दिया था. दरअसल मेकर्स इस शो की शूटिंग हैदराबाद में करने वाले थे और इसी वजह से आस्था ने इस शो को टाटा-बाय बाय कह दिया था.
चांदनी भगवानानी
शो के साथ चांदनी (Chandni Bhagwanani) कुछ ही हफ्ते पहले जुड़ी थीं. हालांकि कुछ वक्त तक इस शो का हिस्सा रहने के बाद उन्होंने अचानक ये शो छोड़ दिया. खबरें थीं कि चांदनी (Chandni Bhagwanani) को साउथ से कई बड़े ऑफर मिल रहे थे.
फैजल सैय्यद (Faisal Sayed)
कोविड के वक्त में कई कलाकारों को जहां काम मिल नहीं रहा था वहीं फैजल (Faisal Sayed) ने इस शो को छोड़ दिया था. हालांकि इसके पीछे वजह उनका कोविड का शिकार होना रहा.
ताशीन शाह (Tasheen Shah)
मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट ताशीन शाह (Tasheen Shah) 'इमली' (Imlie) में ट्विंकल का किरदार निभा रही थीं. लॉकडाउन में ताशीन ने इस शो को छोड़ दिया था और इसके बाद से वह इस शो में नजर नहीं आई हैं.
ये भी पढ़ें: सलमान खान की ये हीरोइन बचपन में लगती थी इतनी क्यूट, अब बन गई बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस हसीना
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें