आखिर इस एक्ट्रेस को क्यों आया इतना गुस्सा? तिलमिलाकर बोलीं- 'नरक में सडोगे...'
Advertisement
trendingNow12329550

आखिर इस एक्ट्रेस को क्यों आया इतना गुस्सा? तिलमिलाकर बोलीं- 'नरक में सडोगे...'

Jiyaa Shankar: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' फेम जिया शंकर ने अपने ट्विटर (X) हैंडल पर एक फोटो शेयर की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई और फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसने एक्ट्रेस को इतना ज्यादा गुस्सा दिला दिया कि गुस्से से तिलमिलाकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ही खूब खरी खोटी सुनाई. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Jiya Shankar Angry On Trolls

Jiya Shankar Angry On Trolls: टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम जिया शंकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ के खास पलों को साझा करना पसंद करती हैं. हाल ही में जिया ने अपने ट्विटर (X) अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी, जो तेजी से वायरल हो गई. शेयर की गई फोटो में वे कुछ लोगों के साथ नजर पोज देती नजर आ रही हैं. वैसे तो इस फोटो पर काफी सारे यूजर्स ने कमेंट्स किए थे.

लेकिन जिया की इस फोटो पर एक यूजर ने ऐसा भद्दा कमेंट किया कि एक्ट्रेस के गुस्से का पारा हाई हो गया और उन्होंने उस यूजर की जमकर क्लास लगा दी. जिया ने सबसे पहले अपने उस ट्वीट को डिलीट किया और उसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि तुम नरक में सडोगे. अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने मुंबई पुलिस को भी टैग किया है. जिया का ये ट्वीट भी तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 

fallback

गुस्से से तिलमिलाई जिया ने किया ट्वीट 

जिया ने उस यूजर का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मुझे उम्मीद है तुम नरक में सडोगे! तो महिलाओं को ब्लैक पीपल के साथ फोटोज नहीं लेनी चाहिए, चाहे वे उनके दोस्त हो, कलिग हो या फैन हों. वरना तुम जैसे लोग, पोर्न के बारे में सोचकर अपनी चीप रेसिस्ट पोर्न की लत वाली मानसिकता लेकर आ जाएंगे. भले ही ये एक साधारण सी फोटो हो. अब मुझे पता चला कि हमारे देश में पोर्न पर बैन क्यों है, जो लोग इस बकवास पर हंस रहे हैं और इसका समर्थन कर रहे हैं उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए'.

कम नहीं हो रही एल्विश यादव मुसीबतें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने भेजा नोटिस; पेश होने का दिया आदेश

fallback

यूजर्स क्या किया था कमेंट?

जिया ने अपने उस पोस्ट को अब हटा दिया है, जिस पर एक कार्तिक नाम के यूजर ने जिया शंकर की ब्लैक पीपल के साथ फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था, 'मुझे अपने दिमाग से नफरत हो रही है, नर्क में जाने का समय आ गया है'. उस यूजर के इसी कमेंट ने एक्ट्रेस के गुस्से को बढ़ा दिया जिसका उन्होंने ये जोरदार रिप्लाई किया.साथ ही जिया के फैंस ने इस यूजर के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की अपील भी की है. साथ ही यूजर्स भी उनके इस ट्वीट पर कमेंट्स कर रहे हैं. 

Trending news