करण मेहरा (Karan Mehra) और उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. डेढ़ महीने पुराने इस वीडियो में दोनों के बीच हुई मारपीट नजर आ रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम करण मेहरा (Karan Mehra) और उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) का विवाद इन दिनों खूब तूल पकड़े है. आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों से जुड़ी बातें वायरल हो रही हैं. अब ऐसे में एक और वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो दोनों की लड़ाई से ज्यादा दिन पुराना नहीं है. वीडियो शेयर कर रहे फैंस बार-बार यही कह रहे हैं कि इतनी जल्दी सब कैसे बदल गया.
करण मेहरा (Karan Mehra) और उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) इस वीडियो में भी झगड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच मारपीट हो रही है. जहां करण निशा को झापड़ मारते हैं तो वहीं निशा भी पलट कर उनके साथ हाथापाई करती हैं, लेकिन दोनों की ये लड़ाई असल की नहीं है. बल्कि ये सिर्फ ये फनी इंस्टाग्राम रील है, जिसमें दोनों एक्टिंग करते दिख रहे हैं.
करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) का ये वीडियो डेढ़ महीने ही पुराना है. इस वीडियो में दोनों की प्यार भरी बॉन्डिंग नजर आ रही हैं. निशा ने इस वीडियो को पोस्ट किया है, जिसपर कई बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. इसके कैप्शन में निशा ने लिखा था, 'और कौन ऐसा फील कर रहा है, लॉकडाउन मैडनेस शुरू हो गई है.' इसके बाद भी निशा लगातार अपने बेटे काविश मेहरा के साथ इंस्टाग्राम रील शेयर करती रही हैं.
बता दें, करण मेहरा (Karan Mehra) और उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) के बीच अब कुछ भी ठीक नहीं है दोनों के बीच कड़वाहट आ गई है. निशा रावल (Nisha Rawal) के सभी दावों को करण मेहरा ने गलत बताया है. उनका कहना है कि वो किसी को भी धोखा नहीं दे रहे हैं. करण मेहरा का कहना है कि निशा रावल के दावों में जरा भी सच्चाई नहीं है, बल्कि वो उन्हें फंसा रही हैं. वहीं निशा रावल का कहना है कि करण को कविश की जिम्मेदारी नहीं लेनी है. दूसरी ओर करण का कहना है कि कविश निशा के साथ सेफ नहीं रहेगा.
VIDEO
ये भी पढ़ें: टीवी एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, नाबालिग से रेप का है आरोप
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें