टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi 11) जल्द ही आने वाला है. इस शो की शूटिंग लगातार केपटाउन में हो रही है. हाल ही में खबर आई है कि शो को अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट मिल गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : 'खतरों के खिलाड़ी' जल्द ही टीवी की दुनिया में दस्तक देने वाला है. यानी आप जल्द ही सेलेब्स को खतरों से खेलते हुए देखेंगे. खतरों के खिलाड़ी के 11वें (Khatron Ke Khiladi 11) सीजन की शूटिंग काफी दिनों से साउथ अफ्रीका के केपटाउन में चल रही थी. कई मशहूर हस्तियां केकेके 11 की शूटिंग के लिए केप टाउन गई थीं.
'खतरों के खिलाड़ी'को बॉलीवुड मशहूर निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होस्ट कर रहे हैं. खतरों के खिलाड़ी 11 के निर्माताओं ने हाल ही में शो से जुड़े कई प्रोमोज भी शेयर किए. अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं.
टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो से कुछ कंटेस्टेंट एलिमिनेट होने के बाद वापस अपने घर आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, KKK 11 की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में पूरी हो चुकी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि शो को अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. इन टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और वरुण सूद (Varun Sood) ने फाइनल में जगह बनाई है. ये तीनो शो के फाइनलिस्ट हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि शो के विनर को टॉप दो में से चुना जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार, शो के सेमीफाइनलिस्ट राहुल वैद्य, वरुण सूद, अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह और दिव्यांका त्रिपाठी थे. इनमें से रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्जुन और दिव्यांका को एलिमिनेट कर दिया गया है. 'केकेके 11' का प्रीमियर जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा. हाल ही में रिलीज हुए शो के ट्रेलर को फैंस की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. खतरों के खिलाड़ी 11 में अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, दिव्यांका त्रिपाठी, आस्था गिल, सौरभ राज जैन, महक चहल, अनुष्का सेन, श्वेता तिवारी, सना मकबुल, निक्की तम्बोली, विशाल आदित्य सिंह और वरुण सूद ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें- जिस एक्टर के प्यार में पड़ने के हुए थे खूब चर्चे, आज उसी को बोल दिया 'पापा जैसा'