Mithun Chakraborty की बहू Madalsa Sharma ने एक के बाद एक छाते की आड़ में 6 बार बदले कपड़े! Video Viral
Advertisement
trendingNow1975777

Mithun Chakraborty की बहू Madalsa Sharma ने एक के बाद एक छाते की आड़ में 6 बार बदले कपड़े! Video Viral

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)ने एक वीडियो शेयर किया है. ‘अनुपमा’ (Anupama) फेम एक्ट्रेस का वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 

 

मिथुन चक्रवर्ती (फाइल फोटो).

नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन गई हैं. मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) काफी बेबाक हैं और अपनी बातों को बड़ी बेबाकी से लोगों के सामने रखती हैं. मदालसा शर्मा बॉलीवुड के फेमस एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू हैं. अब मदालसा शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

  1. मदालसा ने छाते की आड़ में बदले कपड़े
  2. फैंस को पसंद आया अंदाज
  3. सुधांशु पांडे के साथ शेयर की फोटो

छाते की आड़ में बदले कपड़े

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने अपना ग्लैमरस वीडियो शेयर किया है. वो इस वीडियो में एक के बाद एक कपड़े बदलते दिख रही हैं. वो भी एक दो नहीं बल्कि 6 बार उन्होंने कपड़े बदले हैं. मदालसा शर्मा ने ये हरकत बस एक छाते की आड़ में की है. हर बार मदालसा शर्मा बोल्ड आउटफिट में नजर आई हैं. मदालसा शर्मा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो देखने के बाद फैंस उनकी अदाओं के दीवाने हो रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए मदालसा शर्मा ने लिखा, 'मेरा छाता, जादू की छड़ी.'

फैंस को पसंद आया अंदाज

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) का वीडियो एक इंस्टाग्राम रील है, जिसमें हर एक शॉट में उनके बदले कपड़े दिख रहे हैं. कपड़े के साथ ही मदालसा का मेकअप और हेयर डू भी बदल रहा है. वैसे हर अवतार में मदालसा शर्मा कमाल लग रही हैं.  लोगों को मदालसा का वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर कमेंट कर के एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Madalsa M Chakraborty (@madalsasharma)

सुधांशु पांडे के साथ शेयर की फोटो

बता दें, इस वीडियो के अलावा मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने अपने ऑन स्क्रीन पति सुधांशु पांडे के साथ बी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में वो सुधांशु की नकली मूझ लगाए नजर आ रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए मदालसा ने काव्या और वनराज के प्यार का बखान किया है. तस्वीर में मदालसा क्यूट लग रही हैं. 

 

निगेटिव किरदार में नजर आ रही मदालसा

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती की पत्नी हैं. वो इन दिनो टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में निगेटिव किरदार में नजर आ रही हैं. वैंप के रूप में लोग उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं. यही नहीं लोग उनकी तुलना कमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया की एक्टिंग से करने लगे हैं. 

ये भी पढ़ें: KBC 13 में इस रेल कर्मचारी को जाना पड़ा महंगा, तीन साल तक चुकाते रहेंगे कीमत

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

VIDEO-

Trending news