मुनव्वर फारूकी के फैन मीटअप में लगा फैंस का जमावड़ा, मुन्ना ने हेलीकॉप्टर से ली ग्रैंड एंट्री, देखें Videos
Advertisement
trendingNow12115960

मुनव्वर फारूकी के फैन मीटअप में लगा फैंस का जमावड़ा, मुन्ना ने हेलीकॉप्टर से ली ग्रैंड एंट्री, देखें Videos

Munawar Faruqui Fan Meetup: बीते दिन मुनव्वर फारूकी के फैन मीटअप में फैंस की संख्या देख हर कोई हैरान रह गया. इंटरनेट पर सामने आए वीडियोज में लोग उनके लिए दीवाने नजर आ रहे हैं. आप भी देखें वायरल वीडियोज.

 

मुनव्वर फारूकी के फैन मीटअप में लगा फैंस का जमावड़ा, मुन्ना ने हेलीकॉप्टर से ली ग्रैंड एंट्री, देखें Videos

Munawar Faruqui Fan Meetup: 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बनने के लिए बाद से इंटरनेट पर मुनव्वर फारूकी का नाम छाया हुआ है. अक्सर उनसे जुड़े वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. बीते दिन मुनव्वर फारूकी का फैन मीटअप भी हुआ, जिसमें ढेर सारे फैंस पहुंचे. सामने आए वीडियो में मुनव्वर सभी के लिए शायरी प्रेजेंट करते दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखें मुनव्वर फारूकी के फैन मीटअप की वायरल वीडियोज. 

ग्रैंड एंट्री का वीडियो वायरल

मुनव्वर फारूकी ने अपने मीटअप में फैंस से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर में बैठ कर पहुंचे. इंटरनेट पर उनका यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि 'बिग बॉस 17' के बाद से अक्सर मुनव्वर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे होते हैं.

मुनव्वर फारूकी के लिए दीवाने हुए फैंस

सामने आए वीडियो में डोंगरी की तरह ही एक बार फिर फैंस की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में मुनव्वर के आसपास नजर आ रहे लोगों की संख्या को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस उन्हें कितना चाहते हैं. वहीं, मुनव्वर के साथ स्टेज पर प्रिंस नरूला भी दिखाई दे रहे हैं.  

फैंस को नशे से दूर रहने का दिया संदेश 

मुनव्वर फारूकी के फैन मीटअप में ना सिर्फ फैंस के साथ मस्ती की, बल्कि उन्हें अच्छा संदेश भी दिया. वीडियो में वो कहते सुनाई दे रहे हैं कि आगे बढ़ने के लिए 2 भाई की जरूरत होती है. इसी के साथ उन्होंने फैंस को नशे से दूर रहने के लिए भी कहा. मुनव्वर के इस अंदाज की फैंस बहुत तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने फैंस को नफरत की जगह प्यार को बढ़ावा देने का भी मैसेज दिया.

बता दें कि फैन मीटअप में भी जनता को खुश करने के लिए मुनव्वर ने ढेर सारी शायरी सुनाई. वहीं, लोग उनकी तारीफ में तालियां बजाते दिखे. 

Trending news