Munawar Faruqui: 'बिग बॉस 17' जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी कई पार्टी और इवेंट्स में नजर आ रहे हैं. हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वो एक नई मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर एक बार फिर फैंस कई तरह की आशंकाएं लगा रहे हैं.
Trending Photos
Munawar Faruqui Party With Tasheen Rahimtoola: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद मुनव्वर फारुकी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. मुनव्वर लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े होने के साथ-साथ किसी न किसी पार्टी और इवेंट में अपनी जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में शो के रनरअप अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने एक पार्टी की मेजबानी की, जिसमें कई स्टार्स के साथ-साथ मुनव्वर भी पहुंचे थे.
इसी दौर फैंस का ध्यान एक बात ने खींचा और वो था मुनव्वर के साथ नजर आने वाले मिस्ट्री गर्ल. जी हां... पार्टी के दौरान मुनव्वर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए, जिसके साथ उनकी कई फोटो-वीडियो वायरल हो रहे हैं. वहीं, कई फोटो-वीडियो में मुनव्वर फारुकी के साथ नजर आ रही हैं मिस्ट्री गर्ल के साथ ओरी (Orry) भी पोज देते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस मिस्ट्री गर्ल के साथ मुनव्वर को देखने के बाद फैंस कई तरह से कयास लगा रहे हैं. इस मिस्ट्री गर्ल का नाम ताशीन रहीमतुला (Tasheen Rahimtoola) है.
Munawar with Tasheen Rahimtoola
Videos from the party #MunawarFaruqui #MKJW#MunawarKiJanta#MunawarWarriors#BiggBoss #BB17 #BiggBoss17 pic.twitter.com/ETlmuN0Gaf
— MUNAWAR KI JANTA (@MunawarKiJanta1) February 7, 2024
कौन है ताशीन रहीमतुला?
ताशीन मुंबई में रहती हैं. ताशीन रहीमतुला पेशे से एक बिजनेसवुमन हैं. इतना ही नहीं ताशीन बिजनेसवुमन के तौर पर फोर्ब्स इंडिया में अंडर 30 की लिस्ट में विनर रह चुकी हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जिनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. उनको सोशल मीडिया पर इनके 66.1 हजार फैंस फॉलो करते हैं. इतना ही नहीं, उनको ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय, नव्या नंदा, तेजस्वी प्रकाश, सारा अली खान, सुहाना खान, अर्जुन कपूर, करिश्मा तन्ना, पायल सिंघल, भूमि पेडनेकर जैसी बड़ी हसीनाएं भी फॉलो करती हैं.
पहले 5 लड़कियों डेट कर चुके हैं मुनव्वर
ताशीन रहीमतुला के साथ मुनव्वर का नाम तो जुड़ रहा है, लेकिन दोनों की ओर से इसको लेकर अभी बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इससे पहले उनका नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है, जिनमें सबसे पहले अंजलि अरोड़ा का नाम आता है, जिनसे वो कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक-अप' में मिले थे. इसके अलावा उनका नाम नाजिला सिताशी के साथ जुड़ चुका है. साथ ही बिग बॉस 17 में नजर आईं आयशा खान के साथ भी जुड़ चुके हैं. इतना ही नहीं, उनका नाम मन्नारा चोपड़ा संग भी जुड़ा था.