निया शर्मा ने टेलीविजन से क्यों लिया था ब्रेक? बोलीं- 'लोग सोचते हैं मैं बहुत ज्यादा फीस...'
Advertisement
trendingNow12352483

निया शर्मा ने टेलीविजन से क्यों लिया था ब्रेक? बोलीं- 'लोग सोचते हैं मैं बहुत ज्यादा फीस...'

Nia Sharma on Break From TV: निया शर्मा ने कुछ वक्त पहले ही 'सुहागन चुड़ैल' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी की है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अन्य प्लेटफार्मों पर काम करने की चुनौतियों और अच्छे प्रोजेक्ट्स ना मिलने के बारे में बात की.

 

निया शर्मा ने बताई टीवी से ब्रेक की वजह

Nia Sharma on Break From TV: निया शर्मा ने दूसरे मीडियम्स में अवसर तलाशने के लिए टेलीविजन से ब्रेक लिया था. हालांकि, उनके पास ऑफर आए, लेकिन वे सफल नहीं हुए या उतने दिलचस्प नहीं थे. एक्ट्रेस अब शो 'सुहागन चुड़ैल' से टीवी की दुनिया में वापसी कर चुकी हैं. निया शर्मा ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि टीवी से ब्रेक लेकर दूसरे माध्यमों में काम ढूंढना कितना चुनौतीपूर्ण रहा था.

निया शर्मा (Nia Sharma) ने ईटाइम्स के बातचीत में कहा कि जब उन्होंने टेलीविजन से बाहर के प्रोजेक्ट्स की खोज की, तो ऑफर भी आए, लेकिन या तो वे दिलचस्प नहीं थे या सफल नहीं हुए. 

'मैं शॉवर ले रहा हूं..' छोटी-सी बातचीत और महेश भट्ट साहब ने अजय देवगन के लिए बना डाली नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी

'अब इस बीच में तीन साल कहां चले गए मुझे भी नहीं पता'
एक्ट्रेस ने कहा, ''एक छवि को तोड़ना और एक नया माध्यम तलाशना बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता है. हालांकि, जिन लोगों से मैं मिली वे मुझे जानते थे और मेरे काम की सराहना करते थे, लेकिन इससे कुछ खास हासिल नहीं हुआ. अब इस बीच में तीन साल कहां चले गए मुझे भी नहीं पता. इस दौरान कई टेलीविजन शो ऑफर हुए, लेकिन कोई भी मुझे पसंद नहीं आया. मुझे यह भी लगता है कि पिछले कुछ सालों में टेलीविजन माध्यम को नुकसान हुआ है और कुछ भी काम नहीं कर रहा है.''

नुसरत फतेह अली खान के सामने टशन दिखा रहे थे आनंद बख्शी, खिड़की से दिखा ऐसा नजारा आंखों से बहने लगे आंसू

'उन्हें लगता है कि मैं बहुत अधिक फीस लेती हूं'
उन्होंने आगे बताया कि उनके करियर के इस पड़ाव पर सही बजट के साथ कंटेंट-वाला प्रोजेक्ट हासिल करना कितना चुनौतीपूर्ण है. निया शर्मा ने कहा, ''अक्सर, लोग मुझसे कॉन्टेक्ट नहीं करते, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं बहुत अधिक फीस लेती हूं, जो सच हो सकता है (हंसते हुए!). फिर, ऐसे समय भी आते हैं जब आप जिन प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित होते हैं, वे आगे नहीं बढ़तीं. इस स्तर पर अपने नियमों और शर्तों पर सहमति प्राप्त करना आसान नहीं है.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

'लंबे समय तक टेलीविजन से दूर रहना जोखिम था'
निया शर्मा ने स्वीकार किया कि इतने लंबे समय तक टेलीविजन से दूर रहना जोखिम था और उनके आसपास के लोगों को उनके फैसले पर संदेह था. एक्ट्रेस ने कहा, ''कभी-कभी, उनकी राय मुझ तक पहुंच जाती थी, लेकिन मुझे पता था कि मैं किसी कारण से काम करने से इनकार कर रही हूं. गायब होना कभी भी मेरी चिंता का विषय नहीं रहा. यही कारण है कि मैं आराम से बैठकर प्रेशर को संभाल सकी. मुझे खुशी है कि प्रासंगिक बने रहने के लिए मुझे शो करने की जरूरत नहीं है.''

Trending news