कम ही लोग जानते हैं कि निया शर्मा (Nia Sharma) जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं वह उतनी ही बेहतरीन डांसर भी हैं. इस डांस वीडियो में निया की फुर्ती देखते ही बन रही है. यहां निया रेड कलर के क्रॉप टॉप और ब्लैक शॉट्स में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. देखिए ये वीडियो...
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी की एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं. निया को भारतीय टीवी की दुनिया में सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. निया अपने स्टाइल स्टेटमेंट से हमेशा ही अपने चाहने वालों को सरप्राइज कर देती हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि निया शर्मा (Nia Sharma) जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं वह उतनी ही बेहतरीन डांसर भी हैं. अब उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
इस वीडियो में निया शर्मा का काफी जबर्दस्त डांस नजर आ रहा है. वह कोरियोग्राफर के साथ उन्हें टक्कर देते हुए थिरक रही हैं. उनका डांस लोगों को शकीरा की याद दिला रहा है. इस डांस वीडियो में निया की फुर्ती देखते ही बन रही है. देखिए ये वीडियो...
इस वीडियो के कैप्शन में निया ने यह जानकारी दी है कि अब इंस्टाग्राम पर उनके 6 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं. उन्होंने लिखा है, 'रेबिलिंग मेरे 6 मिलियन पूरे होने पर #rebelchallenge' इसके साथ उन्होंने एक आंख मारने वाला इमोटिकॉन भी शेयर किया है.
इस वीडियो में निया रेड कलर के क्रॉप टॉप और ब्लैक शॉट्स में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनकी खुली लंबी जुल्फें लुक को परफेक्ट बना रही हैं. उनका ये हॉट अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
आपको बता दें कि हाल ही में निया का एक नया बयान बवाल मचा चुका है. बीते सालों में आई वेबसीरीज 'ट्विस्टेड' (Twisted) के लेस्बियन KISS को लेकर अब निया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. वेबसीरीज 'ट्विस्टेड' (Twisted) को रिलीज हुए भले ही तीन साल से ज्यादा समय बीत गया हो, लेकिन निया शर्मा के करियर में ट्विस्ट लाने वाली इस सीरीज का एक सीन आज भी चर्चा में रहता है. यह सीन था जिसमें निया शर्मा ईशा शर्मा (Isha Sharma) और ईशा शर्मा (Isha Sharma) KISS करती नजर आती हैं. इस KISS पर एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने कहा, 'सच बात यह है कि एक लड़की को किस करने में मुझे घबराहट हो रही थी. उस सीन को करने के बाद मुझे यह विश्वास हो गया कि एक लड़के को किस करना ज्यादा बेहतर होता है.'
बता दें कि निया शर्मा हाल ही में ZEE5 की सीरीज 'जमाई राजा 2.0' में रवि दुबे के संग नजर आई थीं. इस सीरीज में भी उनके किसिंग सीन को लेकर काफी हंगामा मचा था. क्योंकि शो के एक प्रमोशनल ईवेंट में उन्होंने रवि दुबे को बेस्ट किसर बताया था.
इसे भी पढ़ें: Nia Sharma ने रेड क्रॉप टॉप में किया ऐसा डांस कि भूल जाएंगे शकीरा, VIDEO हो रहा VIRAL
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें