इन दिनों रामायण, महाभारत और कई अन्य पुराने कार्यक्रमों के प्रसारण से चैनल टीआरपी रैंकिंग में सबसे ऊपर है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोराना संकट से बचाव के लिए देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण लोग घरों में कैद हैं. इस दौरान देश की जनता को अध्यात्म को आत्मसात करने के लिए और नई पीढ़ी को इस अदभुत कहानी से परिचित कराने के लिए 80 के दशक के मशहूर टीवी धारावाहिक 'रामायण (Ramayan)' का एक बार फिर से प्रसारण हो रहा है.
#AskArun कोरोना वायरस से कब पीछा छूटेगा प्रभु।
— Ksc (@singh_karnal) May 2, 2020
छोटे पर्दे पर साल 1987 में रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाकर करोड़ों दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले अरुण गोविल धारावाहिक के दोबारा प्रसारण को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बार से अरुण गोविल छाए हुए हैं, दरअसल अरुण गोविल से ट्विटर पर उनके एक फैन ने उनसे पूछा कि 'कोरोना वायरस से कब पीछा छूटेगा प्रभु.' तो इसका जवाब देते हुए अरुण गोविल ने लिखा कि 'सबके एफर्ट से जल्द ही टूटेगा'.
sabke efforts se jaldi he chhotega. https://t.co/9FmZao8fjD
— Arun Govil (@arungovil12) May 2, 2020
अरुण गोविल द्वारा किए गए इस रिप्लाई वाला ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें, इन दिनों रामायण, महाभारत और कई अन्य पुराने कार्यक्रमों के प्रसारण से चैनल टीआरपी रैंकिंग में सबसे ऊपर है. इसमें सबसे ज्यादा रामायण देखा जा रहा है और लोग इसमें काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. हाल में आई रिपोर्ट में कहा गया कि 16 अप्रैल को प्रसारित हुए रामायण के एपिसोड को विश्वभर में सबसे ज्यादा लोगों ने देखा है.
Thanks to all our viewers!!#RAMAYAN - WORLD RECORD!!
Highest Viewed Entertainment Program Globally. pic.twitter.com/n8xysaehNv— Doordarshan National (@DDNational) May 2, 2020
दूरदर्शन ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि, दुनियाभर में 16 अप्रैल को प्रसारित हुए एपिसोड को 7.7 करोड़ दर्शकों ने देखा, जिसके बाद यह सबसे अधिक देखा जाने वाला धारावाहिक बन गया है. 16 अप्रैल के इस रिकॉर्ड ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.