Arun Govil से लोगों ने पूछा- 'CORONA से कब पीछा छूटेगा प्रभु', तो 'राम' ने दिया जवाब
Advertisement
trendingNow1675843

Arun Govil से लोगों ने पूछा- 'CORONA से कब पीछा छूटेगा प्रभु', तो 'राम' ने दिया जवाब

इन दिनों रामायण, महाभारत और कई अन्य पुराने कार्यक्रमों के प्रसारण से चैनल टीआरपी रैंकिंग में सबसे ऊपर है.

16 अप्रैल को प्रसारित हुए रामायण के एपिसोड को विश्वभर में सबसे ज्यादा लोगों ने देखा है.

नई दिल्ली: कोराना संकट से बचाव के लिए देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण लोग घरों में कैद हैं. इस दौरान देश की जनता को अध्यात्म को आत्मसात करने के लिए और नई पीढ़ी को इस अदभुत कहानी से परिचित कराने के लिए 80 के दशक के मशहूर टीवी धारावाहिक 'रामायण (Ramayan)' का एक बार फिर से प्रसारण हो रहा है.

छोटे पर्दे पर साल 1987 में रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाकर करोड़ों दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले अरुण गोविल धारावाहिक के दोबारा प्रसारण को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बार से अरुण गोविल छाए हुए हैं, दरअसल अरुण गोविल से ट्विटर पर उनके एक फैन ने उनसे पूछा कि 'कोरोना वायरस से कब पीछा छूटेगा प्रभु.' तो इसका जवाब देते हुए अरुण गोविल ने लिखा कि 'सबके एफर्ट से जल्द ही टूटेगा'.

अरुण गोविल द्वारा किए गए इस रिप्लाई वाला ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें, इन दिनों रामायण, महाभारत और कई अन्य पुराने कार्यक्रमों के प्रसारण से चैनल टीआरपी रैंकिंग में सबसे ऊपर है. इसमें सबसे ज्यादा रामायण देखा जा रहा है और लोग इसमें काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. हाल में आई रिपोर्ट में कहा गया कि 16 अप्रैल को प्रसारित हुए रामायण के एपिसोड को विश्वभर में सबसे ज्यादा लोगों ने देखा है.

दूरदर्शन ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि, दुनियाभर में 16 अप्रैल को प्रसारित हुए एपिसोड को 7.7 करोड़ दर्शकों ने देखा, जिसके बाद यह सबसे अधिक देखा जाने वाला धारावाहिक बन गया है. 16 अप्रैल के इस रिकॉर्ड ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news