Advertisement
trendingPhotos682913
photoDetails1hindi

टीवी एक्ट्रेस Shivangi Joshi ने एक्टिंग के साथ अपने बोल्ड लुक से बनाई अलग पहचान- See PHOTOS

छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) आज 18 मई को अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 

इन टीवी शोज में आईं नजर:

1/7
इन टीवी शोज में आईं नजर:

'बेइंतहां', 'लव बाई चांस', 'बेगुसराय', 'ये है आशिकी', 'प्यार तूने क्या किया', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'ये रिश्ता है प्यार का' जैसे टीवी शो में शिवांगी जोशी नजर आ चुकी हैं. 

अभिनय के साथ डांस में भी उस्ताद:

2/7
अभिनय के साथ डांस में भी उस्ताद:

शिवांगी जोशी ना सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं बल्कि उनके शानदार डांस के भी उनके फैंस कायल हैं. 

मोहसिन खान संग हिट जोड़ी

3/7
मोहसिन खान संग हिट जोड़ी

छोटे पर्दे पर मोहसिन खान के साथ शिवांगी जोशी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है, खबरें तो ये भी हैं कि असल जिंदगी में भी दोनों एक दूसरे संग इश्क फरमा रहे हैं. 

ट्रेडिशन लुक में भी जीत लेती हैं दिल:

4/7
ट्रेडिशन लुक में भी जीत लेती हैं दिल:

शिवांगी जोशी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको उनकी कई खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक में फोटो देखने को मिल जाएंगी जिनमें से ये एक है. 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली पहचान:

5/7
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली पहचान:

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी शो से शिवांगी जोशी को घर - घर में पहचान मिली. इस शो में नैतिक और अक्षरा की बेटी के रोल में नजर आई थीं. 

 

फिटनेस फ्रीक:

6/7
फिटनेस फ्रीक:

शिवांगी जोशी बेहद फिट एक्ट्रेस हैं. इंस्टाग्राम पर आपको उनके कई वर्कआउट फोटो वीडियो देखने को मिल जाएंगे. 

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस:

7/7
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस:

'खेलती है जिंदगी आंख मिचौली' से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली शिवांगी जोशी आज टीवी की एक डिमांडिंग और पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. (सभी फोटो साभार: Instagram@Shivangi Joshi)

ट्रेन्डिंग फोटोज़