लॉकडाउन के बाद इस तरह से शुरू हुई 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग
Advertisement
trendingNow1709489

लॉकडाउन के बाद इस तरह से शुरू हुई 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग शुरू होने के साथ सेट से कुछ फोटो सामने आई हैं

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Instagram Photo)

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद अब कई टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो गई है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की शूटिंग शुरू होने के साथ सेट से कुछ फोटो सामने आई हैं. शो के निर्देशक मालव राजदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के शूटिंग के दौरान की कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें सेट पर सभी लोग कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतते नजर आ रहे हैं. 

  1.  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शुरू हुई शूटिंग
  2. सेट से सामने आई  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की फोटो
  3.  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकार हैं काफी उत्साहित

मालव राजदा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट से फोटो शेयर करने के साथ लिखा है, 'रोल, रोलिंग, एक्शन, 115 दिनों के बाद एक बार फिर से शूटिंग शुरू हो गई है. काम शुरू कर बहुत अच्छा लग रहा है. एक बार फिर से हंसने के लिए तैयार हो जाइए.'

 

 

मालव की पत्नी प्रिया अहुजा जो कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रीता रिपोर्टर का रोल प्ले कर रही हैं उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, 'लव यू मलूडी. तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं. प्लीज ध्यान रखें और सुरक्षित रहें.'

हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA की खबर के मुताबिक हाल ही में शो में लीड रोल प्ले कर रहे जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने अपने एक इंटरटव्यू में कहा था, 'लंबे समय बाद लॉकडाउन ने हमें आराम करने का मौका दिया. ऐसा पहले कभी नहीं हो पाया था. शुरुआत में हमें ये ब्रेक काफी अच्छा लगा था लेकिन हमें अपने सेट की बहुत याद आई. हमें दिशा निर्देश तो मिले हैं लेकिन वो कितने प्रेक्टिकल हैं ये देखना होगा. हमें असित भाई पर भरोसा है. वो फैसला सबके बारे में सोच कर लेंगे. असित भाई ने हमें बुलाया और इस बारे में हमारी राय ली. वो थोड़े कंफ्यूज थे. क्योंकि अगर आगे चल कर सेट पर कुछ गलत होता है तो उसकी जवाबदेही उनकी होगी. इसके लिए हमारी मीटिंग हुई और तय हुआ की शूटिंग शुरू की जाए. हम इसके लिए काफी पॉजेटिव हैं.'

आपको बता दें साल 2008 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शुरू हुआ था और इस शो ने अपने 3000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के बाद ये उपलब्धि पाने वाला दूसरा शो है. 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

 

Trending news