पूनम पांडे ने फिर किया कैमरे के आगे टॉपलेस होने का वादा! इस बार रखी ये शर्त
Advertisement
trendingNow11141525

पूनम पांडे ने फिर किया कैमरे के आगे टॉपलेस होने का वादा! इस बार रखी ये शर्त

कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो 'लॉक अप' को ओटीटी पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो में कंटेस्टेंट आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं या फिर कह देते हैं जो कि खबरों में आ जाता है. अब एक बार फिर से शो की कंटेस्टेंट पूनम पांडे ने अपने बयान से वबाल मचा दिया है.

पूनम पांडे

नई दिल्ली: कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो 'लॉक अप' को ओटीटी पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो में कंटेस्टेंट आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं या फिर कह देते हैं जो कि खबरों में आ जाता है. अब एक बार फिर से शो की कंटेस्टेंट पूनम पांडे ने अपने बयान से वबाल मचा दिया है. पूनम पांडे ने कैमरे के सामने अपने फैंस के साथ ऐसा वादा किया है जिसे जान सोशल मीडिया की हलचल बढ़ गई है. 

  1. नॉमिनेशन से बचना चाहती हैं पूनम
  2. एक्ट्रेस ने रख दी ऐसी शर्त
  3. इरॉटिक कंटेंट के लिए मशहूर

पूनम पांडे की शर्त

बोल्डनेस के लिए दुनिया भर में मशहूर पूनम पांडे इन दिनों 'लॉकअप' में फैंस का खूब मनोरंजन कर रही हैं. पूनम ने सबके सामने एक शर्त रखी है, उन्होंने कहा कि अगर फैंस उन्हें चार्जशीट से बचाएंगे तो वो पूरी दुनिया के सामने न्यूड होंगी.

एक्ट्रेस ने की ये अपील

पूनम पांडे शो के अन्य कंटेस्टेंट मुनव्वर, अंजलि, आजमा, अली मर्चेंट और विनीत के साथ बात कर रही थीं. इसी दौरान उन्होंने कैमरे पर फैंस से कहा, 'हैल्लो-हैल्लो, जो भी सुन रहा है..इस चार्जशीट से मुझे बचा लो, वादा करती हूं तुम लोगों को इतना मस्त सरप्राइज ऑन कैमरा दूंगी, तुम लोग मुझे वोट देकर बचाओ और फिर देखो इस जेल में क्या होता है.'

नॉमिनेशन से बचना चाहती हैं पूनम

इस बीच विनीत ने कहा कि ये सिर्फ बोल रही है कुछ नहीं करेगी. इस पर पूनम ने कहा कि अगर उनके फैंस उन्हें नॉमिनेशन से बचा लेते हैं तो वो अपनी टी-शर्ट उतार देंगी. यह सुनकर वहां बैठे सभी लोग चुप हो गए और पूनम जोर-जोर से हंस रही थीं.

वर्ल्ड कप वाला बयान

पूनम पांडे के इस बयान ने फिर से फैंस को उनके 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान किए गए वादे की याद दिला दी है. उस समय भी एक्ट्रेस ने घोषणा की थी कि अगर टीम इंडिया वर्ल्डकप जीत जाती हैं तो वो ऑन कैमरा न्यूड होंगी. 

इरॉटिक कंटेंट के लिए मशहूर 

पूनम पांडे इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं और उनके इरॉटिक वीडियोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते है. फिलहाल पूनम 'लॉक अप' में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें: बुर्ज के टॉप पर चढ़ी ये बॉलीवुड हीरोइन, किया ऐसा कारनामा कि वीडियो हो रहा है वायरल

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंZee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news