Actress Nishi Singh Died: 'कुबूल है' सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस ने तोड़ा दम, लंबे वक्त से चल रही थीं बीमार
Advertisement
trendingNow11357508

Actress Nishi Singh Died: 'कुबूल है' सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस ने तोड़ा दम, लंबे वक्त से चल रही थीं बीमार

Nishi Singh: 50 साल की उम्र में मशहूर टीवी एक्ट्रेस निशी सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया. निशी लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं. 

निशी सिंह

Nishi Singh Died: 'कुबूल है', 'इश्कबाज' और 'तेनाली राम' जैसे कई सीरियल्स में अहम किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस निशी सिंह (Nishi Singh) ने रविवार दोपहर को इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. निशी लंबे वक्त से पैरालिसिस की शिकार थीं और उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी. हालांकि एक्ट्रेस के इलाज के लिए टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना और कई लोगों ने मदद की थी. निशी सिंह की मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा हुआ है. निशी सिंह ने 50 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

बर्थडे के दो दिन बाद हुई मौत

निशी सिंह (Nishi Singh) के पति संजय सिंह लेखक और एक्टर भी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि '3 फरवरी को दूसरे स्ट्रोक के बाद निशी की हालत और भी ज्यादा बिगड़ गई थी. इसी साल मई में फिर से स्ट्रोक आया जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया था और कुछ दिन बाद वो घर आ गई थीं. बीते दिनों उन्हें गले में इंफेक्शन की शिकायत थी जिसकी वजह से वो कुछ भी खा नहीं पा रही थीं. Liquid डाइट पर थीं. दो दिन पहले 16 सितंबर को उनका 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. वो बात तो नहीं कर पा रही थीं लेकिन काफी खुश लग रही थीं. सबसे बड़ी तकलीफ है कि वो 32 साल तक मेरे साथ रही और इस तरह से मेरा साथ छोड़कर चली गईं. हमारी बेटी ने अपनी मां का ध्यान रखने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी. इंसान जब हारता है तो सब तरफ से हारता है.'

 

 

fallback

 

इंडस्ट्री से मिली थी आर्थिक मदद

निशी अपने पीछे पति संजय सिंह और दो बच्चों को छोड़ गई हैं. मीडिया से बात करते संजय सिंह ने बताया कि 'उनकी मदद इंडस्ट्री के कई लोगों ने की. जिसमें सुरभि चंदना, गुल खान, रमेश तौरानी के अलावा सिंटा भी शामिल है.'

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news