Raju Srivastava Family Photos: सभी को खूब हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव के परिवार में आखिर कौन कौन हैं चलिए मिलवाते हैं आपको. दिखाते हैं उनकी पत्नी, बच्चों और परिवार के बाकी सदस्यों की तस्वीरें.
Trending Photos
Raju Srivastava Family Members: राजू श्रीवास्तव...कॉमेडी की दुनिया का ऐसा नाम जो अब तक सभी को सिर्फ और सिर्फ हंसाता रहा है. वो स्टेज पर आते तो बस हर ओर हंसी के फव्वारे गूंज उठते. सालों से फिल्में हों या फिर स्टेज शो. राजू श्रीवास्तव का नाम मतलब हंसी का दूसरा नाम. इसकी वजह है उनका साधारण सा हंसाने का अंदाज जिसे देखकर लब खुद ब खुद मुस्कुराने लगते हैं.
राजू श्रीवास्तव ने हमेशा ही लोगों को हंसी दी है और खुद के चेहरे पर भी हमेशा स्माइल रखी. जैसे ही राजू श्रीवास्तव का नाम सुनाई देता है तो उनका हंसी से भरा चेहरा सामने आ जाता है. कभी गजोधर भैया बनकर तो कभी राजू कॉमेडी करने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हम जानते हैं लेकिन आज हम आपको उनके परिवार से मिलाते हैं. आखिर कौन-कौन हैं राजू की फैमिली में चलिए बताते हैं.
मिलिए राजू श्रीवास्तव के परिवार से
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव मूल रूप से कानपुर के हैं लेकिन काम के सिलसिले में उनका दिल्ली, मुंबई जाना लगा ही रहता है. उनका बचपन यूपी में ही बिता था लेकिन फिर काम धंधे की तलाश वो मुंबई आ गए. कहा जाता है कि यहां पर उन्होंने कई साल रिक्शा चलाई. लेकिन वो बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे. और इस सपने को उन्होंने पूरा किया. एक मौका उन्हें मिला और वो छा गए. राजू श्रीवास्तव के परिवार की बात करें तो उनकी शादी 1993 में हुई थी शिखा से हुई जो शादी के बाद शिखा श्रीवास्तव बन गईं.
शादी के बाद राजू श्रीवास्तव के दो बच्चे हुए जो अब काफी बड़े हो चुके हैं. उनके बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव और बेटे का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव हैं जो लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं.
वहीं उनके और फैमिली मेंबर की बात करें तो उनके भाई दीपू श्रीवास्तव भी हुबहू उन्हीं की तरह दिखते हैं और वो भी स्टैंड अप कॉमेडियन हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर