Rakhi Sawant को आया गुस्सा, बीच राह युवक को लताड़ा, कहा-लड़की नहीं देखी अंकल?
Advertisement
trendingNow1914844

Rakhi Sawant को आया गुस्सा, बीच राह युवक को लताड़ा, कहा-लड़की नहीं देखी अंकल?

राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में राखी एक वीडियो में एक युवक को लताड़ती नजर आ रही हैं जो उन्हें घूर रहा था. राखी का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. 

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने अजीबोगरीब वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती हैं. कुछ दिनों पहले वो लोगों को मास्क पहनने के लिए डांटती नजर आ रही थीं.  सोचिए जो राखी सावंत आम मौकों पर चिल्ला पड़ती हैं, उन्हीं को अगर कोई घूरे तो वो उसका क्या हाल करेंगी. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक ऐसे आदमी को डांटती दिखीं, जो उन्हें लगातार घूरे जा रहा था.

राखी ने लगाई क्लास

राखी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. चाहे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी बातें हो या कोई सामाजिक बात, राखी हर मुद्दे पर अपनी राय जरूर रखती हैं. इस बार राखी टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) का सपोर्ट करती नजर आईं. सड़क पर इस बारे में जब राखी पैपराजी से बात कर रही थीं उस वक्त एक इंसान उन्हें घूर रहा था और बस वहीं राखी ने उसकी क्लास (Rakhi Sawant Savage Reply Video) लगा दी.

 

 

मीडिया से बात कर रही थीं राखी

दरअसल राखी टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थन में बात कर रही थीं. वो कह रही थीं वो इस बात को कभी मान नहीं सकती कि पर्ल को दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसी हरकतें कर सकता है. इसी दौरान एक शख्स उन्हें घूरने लगा, जिसकी उन्होंने क्लास लगा दी.

'कभी लड़की नहीं देखी क्या?'

उन्होंने कहा 'अंकल आप जाओ न मैं इंटरव्यू कर रही हूं. आप क्यों देख रहे हो? लड़की नहीं देखी अंकल? जाओ ना, देखो उधर एक्सीडेंट हो जाएगा.' पैपराजी से राखी आगे कहती हैं, 'वो मेरे को देख रहा है. मेरे कॉस्टूयम को देख रहा है. उधर से बस और गाड़ी आ रही है.' सोशल मीडिया पर अब राखी का ये बेबाक अवतार खूब वायरल हो रहा है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TCP24 NEWS (@tcp24news)

 

ये भी पढ़ें: इस बॉलीवुड एक्टर को KRK ने बताया 'असली मर्द', कहा- आप मेरे सच्चे दोस्त

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news