Ramayan के 'रावण' Arvind Trivedi की उड़ी मौत की अफवाहें, 'लक्ष्मण' Sunil Lehri ने किया सच का खुलासा
topStories1hindi895541

Ramayan के 'रावण' Arvind Trivedi की उड़ी मौत की अफवाहें, 'लक्ष्मण' Sunil Lehri ने किया सच का खुलासा

'रामायण' (Ramayan) में रावण का रोल प्ले करने वाले अरविंद त्रिवेदी की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद सुनील लहरी (Sunil Lehri) ने सामने आकर सच्चई बताई 

 

Ramayan के 'रावण' Arvind Trivedi की उड़ी मौत की अफवाहें, 'लक्ष्मण' Sunil Lehri ने किया सच का खुलासा

नई दिल्ली: कोरोना के इस दौर में कई बुरी खबरें सामने आ रही हैं. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई लोगों का निधन हो गया. इसी बीच कई अफवाहें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसे में 'रामायण' (Ramayan) में रावण का रोल प्ले करने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इस खबर का खंडन सुनील लहरी ने किया है. वे 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाते नजर आए थे. सुनील (Sunil Lehri) ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की अफवाहों से बचें.


लाइव टीवी

Trending news