कम नहीं हो पा रहा Sidharth Shukla की मौत का गम, एक्टर की याद में Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz Badesha ने कर डाला ये काम
Advertisement
trendingNow1988607

कम नहीं हो पा रहा Sidharth Shukla की मौत का गम, एक्टर की याद में Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz Badesha ने कर डाला ये काम

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत का गम उनके फैंस को खाए जा रहा है. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के भाई शहबाज (Shehbaz Badesha) भी उनके बहुत बड़े फैन है, तभी तो उनकी याद में उन्होंने अपने हाथ में टैटू बनवाया है. 

डिजाइन फोटो.

नई दिल्ली: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की हुई अचानक मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. सिद्धार्थ के परिवार का तो रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं उनकी खास दोस्त शहनाज गिल की हालत भी कुछ ठीक नहीं. यही नहीं, शहनाज (Shehnaaz Gill) के भाई शहबाज (Shehbaz Badesha) ने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी तस्वीर हटाकर सिद्धार्थ की फोटो लगा ली है. लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा काम किया है, सिद्धार्थ के फैंस की आंखों में आंसू ला देगा. 

  1. शहनाज के भाई ने बनवाया टैटू
  2. सिद्धार्थ की मौत के बाद शहबाज ने बनवाया टैटू
  3. वायरल हो रही तस्वीर

शहबाज ने बनवाया टैटू

शहनाज के भाई शहबाज (Shehbaz Badesha) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में उनके हाथ पर एक टैटू दिख रहा है और यह टैटू किसी और का नहीं बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला का है. शहबाज (Shehbaz Badesha) ने इस टैटू के नीचे शहनाज लिखवाया है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'ये यादें हमारे साथ हमेशा रहेंगी, तुम मेरे साथ मेरी यादों में हमेशा जिंदा रहोगे'. इससे ये तो साफ जाहिर होता है कि शहबाज का लगाव सिद्धार्थ और शहनाज (Shehnaaz Gill) के साथ काफी ज्यादा था और उन्हें सिद्धार्थ की मौत का गम अंदर ही अंदर खाए जा रहा है. तभी तो उन्होंने ट्रिब्यूट देने के लिए इतना बड़ा कदम उठाया. 

 

 

 

'बिग बॉस 13' में आए करीब

आपको बता दें, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) एक-साथ 'बिग बॉस 13' में नजर आए थे. यहीं से दोनों के बीच दोस्ती के सफर की शुरुआत हुई थी. दोनों की खट्टी-मीठी नोंकझोंक लोगों को खूब पसंद आई. यही नहीं, कई लोगों ने तो उन्हें 'मेड फॉर ईच अदर' (एक-दूसरे के लिए बने) तक कह दिया था. ये इन दोनों की नजदीकियां ही थीं कि इनकी जोड़ी को सिडनाज कहकर पुकारा जाने लगा. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के भाई शहबाज के साथ सिद्धार्थ शुक्ला की अच्छी बॉन्डिंग रही है. जिसकी पहली झलक हमें बिग बॉस 13 के घर के अंदर भी दिखाई दी थी. शहबाज जब बिग बॉस के घर में शहनाज से मिलने पहुंचे थे उस वक्त उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बहुत ही अच्छा समय बिताया था. 

दो सितंबर को हुई थी मौत

2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से हो गया था. जिसके बाद बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में खूब हलचल मच गई थी. सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट किया था. कहा जा रहा था कि आने वाले महीनों में वो हमें कई बड़े सीरियल का हिस्सा बनते हुए भी नजर आने वाले थे, लेकिन उनका सफर 40 के उम्र में ही खत्म हो गया.

यह भी पढ़ें- शमिता ने जीजा राज कुंद्रा के बारे में पूछा सवाल, मां ने तीन शब्दों में दिया जवाब

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news