Siddhi Hates Shiva लिखे पोस्टर सबसे पहले लखनऊ में देखे गए थे. लेकिन इसके बाद इन्हें दिल्ली और कई अन्य राज्यों में भी देखा गया. लेकिन वैलेंटाइन वीक पर जगह-जगह लगाए गए इन पोस्टरों की सच्चाई ने सभी को चौंका दिया.
Trending Photos
लखनऊ: वैलेंटाइन (Valentine) वीक के रोमांटिक माहौल में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में जो हुआ उसे देख सभी हैरान हैं. गोमतीनगर के चौराहों पर 'Siddhi Hates Shiva' वाले पोस्टर लगे हैं, जिसे देख कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि लड़की से किसी ने बेवफाई की है.
अपने प्रेमी से नाराजगी जताने का ये तरीका अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इन फोटोज को फनी कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं. जबकि कुछ लोग पूछ रहे हैं कि आखिर शिवा ने ऐसा क्यों किया? सिद्धि उससे नफरत क्यों करने लगी? वहीं निमित नारायणी नाम के एक ट्विटर यूजर ने बस के पीछे लगे 'Siddhi Hates Shiva' वाले पोस्टर की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ब्रेकअप ऐसे किया जाता है.'
Breakup ese kiya jaata hai , noobs.#SiddhiHatesShiva pic.twitter.com/HouDYsvRdA
— Nimit Narayani (@nimit2611) February 12, 2021
ये भी पढ़ें:- Jacqueline Fernandez बन गई हैं 'खतरों के खिलाड़ी', दिखाई चौंकाने वाली कलाबाजी
बताते चलें कि गोमतीनगर, लखनऊ के सबसे पॉश इलाकों में शुमार है. टूरिज्म के लिहाज से भी ये इलाका काफी मशहूर है और लोग घूमने फिरने के लिए हमेशा यहां आते रहते हैं. ऐसी जगह पर 'Siddhi Hates Shiva' के पोस्टर देख लोग हैरान तो हैं ही, साथ ही पोस्टर के पीछे छिपी कहानी और वजह भी जानने के लिए एक्साइटेड भी हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट है. कलर्स चैनल पर जल्द ही एक नया शो 'बावरा दिल' शुरू होने जा रहा है. इसी शो के लीड करेक्टर में आप सिद्धी और शिव को देख सकेंगे.
LIVE TV