swayamvar mika di vohti: इस मशहूर कॉमेडियन की बेटी ने भी स्वयंवर में लिया है हिस्सा, क्या चुरा पाएंगी मीका का दिल
Advertisement
trendingNow11229394

swayamvar mika di vohti: इस मशहूर कॉमेडियन की बेटी ने भी स्वयंवर में लिया है हिस्सा, क्या चुरा पाएंगी मीका का दिल

Dhwani Pawar in swayamvar mika di vohti: स्टेज पर वीआईपी के नाम से जाने जाने वाले विजय ईश्वरलाल पवार की बेटी का नाम ध्वनि पवार हैं जो अब मीका सिंह के स्वयंवर में नजर आ रही हैं. शो में वो मीका को रिझाने की पूरी कोशिश कर रही हैं और उनसे शादी कर अपना घर बसाना चाहती हैं.

(फोटो - सोशल मीडिया)

swayamvar mika di vohti Contestants: इन दिनों मीका अपने स्वयंवर में बिजी हैं. वो अपने लिए दुल्हन ढूंढ रहे हैं वो भी ऐसी जो उन्हें जिंदगी का हर सुख दे. इस स्वयंवर में यूं तो कई हसीनाएं किस्मत आजमाने के लिए पहुंची हैं लेकिन एक लड़की है जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. जाने माने मशहूर कॉमेडियन वीआईपी की लाडली ने भी इस रियलिटी शो में हिस्सा लिया है और वो मीका को इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. 

ध्वनि पवार ने लिया है शो में हिस्सा

स्टेज पर वीआईपी के नाम से जाने जाने वाले विजय ईश्वरलाल पवार की बेटी का नाम ध्वनि पवार हैं जो अब मीका सिंह के स्वयंवर में नजर आ रही हैं. शो में वो मीका को रिझाने की पूरी कोशिश कर रही हैं और उनसे शादी कर अपना घर बसाना चाहती हैं. वहीं मीका ने भी उनके पिता और उनकी जमकर तारीफ की. हाल ही में ध्वनि मीका सिंह के साथ स्पीड डेट पर गई थीं जहां उन्होंने खूब इम्प्रेस किया और मीका के दिल में खास जगह बनाने में कामयाब रहीं. मीका के साथ कभी डांस कर तो कभी अपनी अदाओं से उन्हें रिझाकर ध्वनि ने अपना जादू खूब चलाया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhwani Pawar (@dhwanipawar)

कौन हैं कॉमेडियन वीआईपी

अगर आप मशहूर कॉमेडियन वीआईपी को अभी भी पहचानने में असफल हो रहे हैं तो आपको बता दें कि वीआईपी कॉमेडी सर्कस में सबसे पहले नजर आए थे जहां पर उन्होंने लोगों को खूब हंसाया. इसके बाद भी हंसने हंसाने का सिलसिला कायम हैवो कई और सीरियल्स मे नजर आ चुके हैं. वो फिल्म बोल बच्चन, हम सब उल्लू हैं के अलावा शो सजन रे झूठ मत बोलो में नजर आ चुके हैं. वीआईपी के नाम एक खास उपलब्धि भी जुड़ी है वो ये कि वो एक साथ 150 एक्टर्स की मिमिक्री कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ेंः Prithviraj हुई फ्लॉप तो Akshay Kumar पर फूटा मेकर्स का गुस्सा! बोले – ‘खुद को समर्पित करने की जरूरत थी पर उन्होंने तो..’

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक

 

Trending news