Taarak Mehta के भिड़े ने अपनी तबीयत पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं कर सके शूटिंग
Advertisement
trendingNow1982017

Taarak Mehta के भिड़े ने अपनी तबीयत पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं कर सके शूटिंग

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) ने अपनी तबीयत पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि वो शूटिंग क्यों नहीं कर पाए थे. 

मंदार चंदवादकर, सौ. इंस्टाग्राम.

नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) हर घर में पसंद किया जाने वाला शो है. ये शो 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट है और सभी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. फैंस आए दिन सोशल मीडिया पर इनके बारे में कुछ न कुछ नया खोजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए शो से जुड़ी बड़ी खबर लेकर आए हैं. बीते दिन खबर आई थीं कि आत्माराम भिड़े यानी मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) की तबीयत खराब हो गई, जिसके वजह से शूट रोकना पड़ा. 

  1. बेहतर है मंदार चंदवादकर की तबीयत
  2. मंदार चंदवादकर ने रविवार को ली थी छुट्टी
  3. वापस काम पर लौटे मंदार

बेहतर है मंदार चंदवादकर की तबीयत

अब एक्टर मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) ने खुद बताया कि उनकी तबीतय कैसी है. साथ ही बताया की शूटिंग नहीं रुकी थी, बल्कि वो शूटिंग करने नहीं पहुंच सके थे. एक्टर ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए लिखा, 'मुझे बिल्कुल नहीं पता कि ये न्यूज कैसे लीक हो गई. लेकिन अब मैं ठीक हूं. ये बस कोल्ड था, जिसकी वजह से संडे को मैं शूट नहीं कर पाया. हालांकि, सोमवार से मैंने शूटिंग शुरू कर दी थी. फिलहाल में सेट पर ही अपना सीक्वेंस शूट कर रहा हूं.'

मंदार चंदवादकर ने रविवार को ली थी छुट्टी

मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) ने इस मामले पर डिटेल में बताया. उन्होंने लिखा, 'रविवार को लगभग सीन जो शूट करने थे वो मेरे साथ ही थे. और जैसा कि मेरी तबियत ठीक नहीं थी तो मैंने उन्हें एक दिन की छुट्टी के लिए गुजारिश की और उन्होंने खुशी-खुशी दे दी. कोई बहुत बड़ा दिक्कत नहीं हुई थी.'

वापस काम पर लौटे मंदार

वैसे बता दें, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) वापस आ गए हैं और उन्होंने दोबारा शूटिंग शुरू कर दी है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में जब कोरोना पीक पर था तो मंदार चंदवादकर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. तब भी उन्होंने सिर्फ कोल्ड की समस्या थी और उन्हें कोई और लक्षण नहीं थी. इस बार इसलिए मंदार ने प्रिकॉशन लिए हैं. बता दें, टप्पू का किरदार निभाने वाले राज भी रविवार को सेट पर मौजूद नहीं थे. 

ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: फैंस का खत्म हुआ सालों का इंतजार, आखिरकार वो आ ही गई!

Trending news