बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सभी कलाकार अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय टेलीविजन पर पिछले 13 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीआरपी के मामले में आज भी नंबर 1 रहता है. शो का हर किरदार और उसे निभाने वाला कलाकार घर-घर में पॉपुलर हो चुका है. शो के अधिकतर कलाकार पिछले 13 सालों से लगातार इस शो से जुड़े हुए हैं.
पिछले साल इन कलाकारों से छोड़ा साथ
हालांकि पिछले साल गुरुचरण सिंह सोढ़ी और नेहा मेहता ने इस शो को अलविदा कह दिया था. गुरुचरण सिंह इस शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाया करते थे और नेहा ने लंबे वक्त तक शो में शैलेश लोढ़ा की पत्नी का किरदार निभाया था. फिलहाल दिलीप जोशी (Dilip Joshi), राज अंदक्त (Raj Anadkat), अमित भट्ट (Amit Bhatt), शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha), तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahasabde), मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta), मंदार चंदवाकर (Mandar Chandwakar), सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) और अन्य कलाकार लगातार शो से जुड़े हुए हैं.
दिलीप जोशी - जेठालाल
दिशा वकानी - दयाबेन
जेनिफर मिस्त्री - रोशन सोढ़ी
मुनमुन दत्ता - बबीता जी
शैलेश लोढ़ा - तारक मेहता
वायरल हो रही हैं कलाकारों की पुरानी तस्वीरें
शो के कलाकारों की अभी की तस्वीरें तो आपने देखी हैं लेकिन कुछ बेहद पुरानी तस्वीरें भी इन कलाकारों की सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं जिन्हें आपने शायद ही देखा होगा. आज हम आपको शो के कलाकारों की कुछ ऐसी ही पुरानी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिनमें उन्हें देखकर आप शायद ही पहचान सकेंगे. ये तस्वीरें तब की हैं जब ये कलाकार इस शो का हिस्सा नहीं थे.
एनिमेशन में भी आ गया 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सभी कलाकार अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. ये शो इतना ज्यादा हिट रहा है कि कुछ वक्त पहले इस शो पर एक कार्टून शो भी शुरू किया गया है जिसमें टप्पू, जेठालाल (Jethalal) और दयाबेन (Dayaben) के किरदारों को एनिमेशन में तैयार किया गया है. शो की खास बात ये है कि इसमें किसी तरह की वल्गैरिटी नहीं दिखाई जाती और हल्का फुल्का सा ये शो पूरे परिवार के साथ मनोरंजन के लिए देखा जा सकता है.
ये पढ़ें: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सैलून पहुंची शमिता, लोगों ने कर दिया ट्रोल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें