Tridha Choudhury in Monokini: आश्रम की 'बबिता' ने तोड़ दी सारी हदें, बीच किनारे दिखाया अब तक का सबसे हॉट अवतार
Advertisement
trendingNow11180903

Tridha Choudhury in Monokini: आश्रम की 'बबिता' ने तोड़ दी सारी हदें, बीच किनारे दिखाया अब तक का सबसे हॉट अवतार

Tridha Choudhury Ashram 3 वेब सीरीज में एक बार फिर से बोल्डनेस का तड़का लगाएंगी. इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बीच किनारे मोनोकिनी पहनकर ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है कि वो सोशल मीडिया पर आग लगा रही है.

 

त्रिधा चौधरी

Tridha Choudhury in Monokini:  28 साल की त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) अपनी एक्टिंग के अलावा बोल्ड लुक की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. 'आश्रम' (Ashram) वेब सीरीज से पहले त्रिधा ने कई वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स दिए लेकिन इसमें जो सीन्स दिए उसके बाद त्रिधा हर जगह छा गईं. अपनी निजी जिंदगी में भी 'आश्रम' में बबिता का रोल निभाने वाली त्रिधा काफी बोल्ड हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर समंदर किनारे की ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है जो कि तहलका मचा रही है.

मोनोकिनी में ढाया कहर

लेटेस्ट तस्वीर में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) मस्टर्ड कलर की मोनोकिनी पहनकर बीच किनारे अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं. त्रिधा की ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

 

बीच किनारे बैठी आईं नजर

इस तस्वीर में त्रिधा मोनोकिनी पहनकर बीच किनारे बैठी हुई हैं और किसी और तरफ देख रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए गले में पतला का नेकलेस पहना है और बालों को खुला रखा है. इसके साथ ही सटल मेकअप में हॉटनेस से लोगों को अपना कायल बना रही हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

 

कमेंट सेक्शन में लगी आग

त्रिधा चौधरी ने सोशल मीडिया पर जैसे ही अपने इस तस्वीर को शेयर किया तो कमेंट सेक्शन में आग ही लग गई. ज्यादातर फैंस आश्रम की बबिता की इस तस्वीर को देखकर फायर वाला आइकन शेयर कर रहे हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

 

रिलीज हुआ 'आश्रम 3' का मोशन वीडियो

त्रिधा चौधरी की सबसे चर्चित वेब सीरीज 'आश्रम 3' (Ashram 3) का मोशन वीडियो भी रिलीज हो गया है. इस वीडियो को त्रिधा के अलावा बाबा निराला का रोल निभाने वाले बॉबी देओल और वेब सीरीज में नई एंट्री करने वाली एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इस मोशन वीडियो में 'आश्रम' के सीजन 3 का लोगो दिखाई दिया. साथ ही बैकग्राउंड में आग की लपटे नजर आईं. फिलहाल इस वेब सीरीज की डेट का ऐलान अभी नहीं किया गया है.

 

यह भी पढ़ें- Nikki Tamboli Look: गर्मी में और भी ज्यादा हॉट हो गईं 'बिग बॉस 14' की ये एक्स कंटेस्टेंट, सिर्फ दो डोरियों पर टिकाकर पहन ली भारी ड्रेस

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 

Trending news