'उतरन' की इच्छा ने टेबल पर बैठकर कराया ऐसा फोटोशूट, देखकर कहेंगे हॉटनेस ओवरलोड
Advertisement
trendingNow11089941

'उतरन' की इच्छा ने टेबल पर बैठकर कराया ऐसा फोटोशूट, देखकर कहेंगे हॉटनेस ओवरलोड

'उतरन' सीरियल में इच्छा का रोल निभाने वाली टीना दत्ता असल जिंदगी में काफी बोल्ड है. इसका अंदाजा उनके लेटेस्ट फोटोशूट से लगाइए.

टीना दत्ता

नई दिल्ली: मशहूर सीरियल 'उतरन' (Uttaran) की इच्छा काफी बोल्ड हो गई हैं. आए दिन टीना दत्ता (Tina Datta) अपनी ऐसी-ऐसी तस्वीरें शेयर कर देती हैं जो लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब हो जाती है. हाल ही में टीना दत्ता ने टेबल पर बैठकर ऐसे-ऐसे पोज दिए जिसे देखकर आपका माथा चकरा जाएगा.

  1. टीना दत्ता हुईं बोल्ड
  2. टेबल पर लेटकर दिए कातिलाना पोज
  3. 'उतरन' से हुई थीं मशहूर

हाथ के बल बॉडी टिकाकर दिए कातिलाना पोज

लेटेस्ट तस्वीरों में टीना दत्ता (Tina Datta) टेबल पर हाथ के बल पूरी बॉडी को टिकाई हुई हैं. जिसमें एक्ट्रेस ऐसा पोज दे रही हैं जिसे देखकर आप भी कहेंगे काफी अलग और किलर पोज है टीना का. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by  (@tinadatta)

 

लेटकर दिखाए किलर लुक्स 

इसके अलावा टीना दत्ता (Tina Datta) ने टेबल पर लेटकर भी कातिलाना पोज दिए हैं. तस्वीर में टीना पीले रंग की बेली पहने हुए हैं जिसके साथ एक्ट्रेस ग्रीन कलर की लॉग स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहने हुई हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने गले में पतला सा स्टाइलिश नेकलेस और हाई पोनी की हुई है.

रेस्टोरेंट में चुराई थी चीनी

इससे पहरले टीना दत्ता (Tina Datta) का एक वीडियो चर्चा में रहा था. वीडियो में टीना रेस्टोरेंट में चीनी चुराते हुए नजर आई थीं. वीडियो में आप देखेंगे कि टीना (Tina Datta) चाय की एक सिप लेती हैं. इसके बाद वो मुस्कुराती हैं और कटोरी में रखी चीनी के पैकेट को चुपके से बैग में रख लेती हैं.इस वीडियो को टीना दत्ता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था- 'मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं करती, लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो बेशक हंस सकते हैं.'

एक्ट्रेस के दीवाने हैं फैंस

टीना दत्ता के हर पोस्ट का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. यहां तक कि कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ भी करते हैं. फिलहाल एक्ट्रेस के इस लेटेस्ट पोस्ट ने लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें, टीना को पहचान टेलीविजन इंडस्ट्री में 'उतरन' सीरियल में निभाए गए इच्छा के किरदार से मिली थी. 

 

यह भी पढ़ें- Ghum Hai की भवानी काकू का हुआ कार एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

Trending news