Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने शो के सेट पर जमकर मस्ती की और दया बेन के संग गरबा भी सीखा.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 13 साल से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस शो का हर एक किरदार अपने आप में खास है. जेठालाल और दयाबेन की तो बात ही निराली है. गोकुलधाम सोसायटी में आए दिन गरबा की धूम रहती है, क्योंकि दया बेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) को हर खुशी नाचते हुए ही मनाने की आदत है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी दया बेन से गरबा सीख चुके हैं.
यह बात उस समय की है जब कई साल पहले अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन के सिलसिले में शाहरुख खान गोकुलधाम सोसाइटी में जा पहुंचे थे. यहां शाहरुख के आने पर जश्न का माहौल था. हर कोई शाहरुख की स्टाइल को कॉपी करने के लिए बेकरार था. लेकिन दया बेन ने शाहरुख को भी अपना गरबा सिखाकर उनपर रुतबा जमा लिया था. देखिए ये वीडियो...
यहां हम देख सकते हैं कि कैसे दया, शाहरुख को गरबे की बारीकियां बता रही हैं और उनके स्टेप्स को परफेक्ट बनाने में जुटी हुई हैं. लेकिन शाहरुख के कंधे में दर्द की बात याद आते वह कहती हैं कि आप टप्पू के पापा का स्टेप करके देखिए. तब जेठालाल सीधी खड़े होकर बस अपनी गर्दन हिलाते हैं. शाहरुख उन्हें कॉपी तो करते हैं लेकिन उनकी हंसी भी छूट जाती है.
आपको बता दें कि साल 2017 के बाद से शो से दया बेन यानी दिशा वकानी गायब हैं. अब तक उनकी जगह कोई और एक्ट्रेस नहीं आई है और लोगों को आज भी दिशा का इंतजार है. आज भी आए दिन दिशा वकानी के एपिसोड्स के सीन ट्रेंड होने लगते हैं.
इसे भी पढ़ें: Palak Tiwari ने चुस्त ड्रेस में दिखाईं बोल्ड अदाएं, VIDEO पर मर-मिटे फैंस
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें