Karan Kundra की एक्स गर्लफ्रेंड Anusha Dandekar की होगी BB15 में एंट्री? जानिए क्या है सच
Advertisement
trendingNow11011557

Karan Kundra की एक्स गर्लफ्रेंड Anusha Dandekar की होगी BB15 में एंट्री? जानिए क्या है सच

Bigg Boss 15: अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) और  करण कुंद्रा (Karan Kundra) की जोड़ी को उनके फैंस काफी पसंद करते थे. लेकिन कुछ ही साल में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. 

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: एक्ट्रेस, वीजे और गायिका अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) और 'बिग बॉस 15' कंटेस्टेंट करण कुंद्रा (Karan Kundra) की लव स्टोरी और ब्रेकअप दोनों ने ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं अब खबर आई कि जल्द ही अनुषा की 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में एंट्री होने वाली है. लेकिन अब अनुषा ने इस बारे में खुलकर बात की है और इन खबरों का सच सोशल मीडिया पर बताया है.   

  1. अनुषा दांडेकर ने किया बिग बॉस हाउस को लेकर खुलासा 
  2. शो में एंट्री को लेकर उड़ी थी अफवाहें 
  3. करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड होने के कारण हो रही चर्चा 

अनुषा ने कही है ये बात

अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) अपनी नई पोस्ट के बाद सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसे उन्होंने 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में अपनी भागीदारी को लेकर सोशल मीडिया पर साझा किया है. शो में उनकी एंट्री को लेकर अफवाह उड़ी थी और करण कुंद्रा (Karan Kundra) की एक्स-गर्लफ्रेंड होने के कारण लोग शो में और ट्विस्ट की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन अनुषा ने हाल ही में ऐसी सभी कहानियों को खारिज कर दिया है और सभी से इस तरह की बातें करने को मना किया है. हालांकि ये पोस्ट कुछ समय के बाद उनकी वॉल से गायब भी हो गई. 

लोगों से की ऐसी अपील

अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने अपने पोस्ट के अंत में शो का हिस्सा नहीं बनने पर सफाई दी हैं. उन्होंने लिखा, यह मेरा जीवन है, भगवान के लिए कृपया मेरे बारे में इस तरह की बकवास अफवाहें ना उड़ाए, कि मैं बिग बॉस में जा रहीं हूं. मैंने आपको अपना सच बताया है, अब मैं जो भी तस्वीर पोस्ट करती हूं वह मेरे अतीत के बारे में नहीं है, यह मेरे विकास के बारे में है. यह मेरे बारे में है. एक स्व-निर्मित महिला के रूप में मेरी उपलब्धियों को कम आंकना बंद करो. मैं मेरे जीवन की मालिक हूं, मुझे इसे साबित करने के लिए किसी भी घर में रहने की आवश्यकता नहीं है. आप सभी को धन्यवाद.

कौन हैं अनुषा की गर्लफ्रेंड! 

उन्होंने अपने नोट के शुरुआती हिस्सों में अपने जीवन और स्वास्थ्य के बारे में भी बात करते हुए कहा कि मैं अपने स्वास्थ्य के लिए बहुत आभारी हूं और पिछले कुछ दिनों में मैं लंबे समय से ज्यादा हंसी, मुझे इतना प्यार, खुशी, गर्मजोशी मिली और दयालुता मिली है, मैं बता नहीं सकती हूं. मैं खूबसूरत जगहों पर थी और मैंने वहां शूटिंग भी की. वहां मौसम सही था, मैंने कुछ सबसे स्वादिष्ट भोजन भी किए, मैंने डांस किया, मैंने स्वीमिंग की, मैंने शॉपिंग की! मेरे साथ मेरी दो सबसे अच्छी गर्लफ्रेंड भी थी.

इसे भी पढ़ें: Angoori Bhabhi ने साड़ी छोड़ पहना इतना जालीदार टॉप, PHOTOS में साफ दिखी ब्रा

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news