Vaishali Thakkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में आरोपी राहुल गिरफ्तार, एक्ट्रेस ने लगाया था ये आरोप
Advertisement
trendingNow11402566

Vaishali Thakkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में आरोपी राहुल गिरफ्तार, एक्ट्रेस ने लगाया था ये आरोप

Vaishali Thakkar अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़कर गई, जिसमें एक्ट्रेस ने पड़ोसी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. जांच के बाद पुलिस ने राहुल और दिशा पर धारा 306 के तहत केस दर्ज किया. 

 

Vaishali Thakkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में आरोपी राहुल गिरफ्तार, एक्ट्रेस ने लगाया था ये आरोप

Vaishali Thakkar Case: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में आरोपी राहुल नवलानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राहुल की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के इंदौर से हुई है. बता दें कि वैशाली अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़कर गई, जिसमें एक्ट्रेस ने पड़ोसी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. जांच के बाद पुलिस ने राहुल और दिशा पर धारा 306 के तहत केस दर्ज किया.

पुलिस ने घोषित किया था इनाम

इंदौर पुलिस ने अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार किया है. इस बीच, पुलिस ने कल (मंगलवार) ही राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा के खिलाफ 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था और लुक आउट का नोटिस भी जारी कर दिया था.

पुलिस राहुल और दिशा नवलानी की तलाश में जुटी हुई थी. राहुल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कमिश्‍नर हरिनारायण चारी मिश्र ने गिरफ्तारी की जानकारी दी. पुलिस ने तीन टीमें बनाई, जो आरोपितों को महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात सहित कई राज्यों में तलाश कर रही थी. आरोपितों के रिश्तेदारों की भी सूची बनाकर पुलिस उनके घर दबिश दे रही थी.

वैशाली ठक्कर ने की थी आत्महत्या

बता दें कि वैशाली ठक्कर ने अपने इंदौर स्थित आवास में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. वे तेजाजी नगर थाने के साईं बाग इलाके में रहती थीं. पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें आत्महत्या की वजह का जिक्र था. इसी के आधार पर पुलिस ने राहुल और उसकी पत्नी पर प्रकरण दर्ज किया था. उसके बाद से दोनों फरार थे. 

वैशाली ठक्कर ने 'ये रिश्ता क्या कहता है' टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग केरियर की शुरूआत की थी, उसके बाद उन्होंने कई सीरियलों में काम किया.  वह मूल रूप से उज्जैन के महिदपुर इलाके की रहने वाली थीं और परिवार के साथ करीब एक साल से इंदौर में ही निवास कर रही थीं. वैशाली के पिता का इंदौर में लकड़ी का कारोबार है. वैशाली ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2013 में की थी. उन्होंने कई सीरियल में काम किया.  इनमें प्रमुख हैं आशिकी, ससुराल सिमरन का, सुपर सिस्टर, लाल इश्क और विष.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news