'असली वर्ल्ड कप विनर तो ये खिलाड़ी है जिसने आधी रात सड़क पर बांटे 500-500 के नोट'
Advertisement
trendingNow11958225

'असली वर्ल्ड कप विनर तो ये खिलाड़ी है जिसने आधी रात सड़क पर बांटे 500-500 के नोट'

Rahmanullah Gurbaz: अफगानिस्तान के खिलाड़ी कभी भी लोगों के दिलों में जगह बनाने से पीछे नहीं हटते, चाहे वह क्रिकेट का मैदान हो या फिर सड़क के किनारे सोने वाले गरीबों की मदद करना.

'असली वर्ल्ड कप विनर तो ये खिलाड़ी है जिसने आधी रात सड़क पर बांटे 500-500 के नोट'

Afghanistan Cricketer Rahmanullah Gurbaz: अफगानिस्तान के खिलाड़ी कभी भी लोगों के दिलों में जगह बनाने से पीछे नहीं हटते, चाहे वह क्रिकेट का मैदान हो या फिर सड़क के किनारे सोने वाले गरीबों की मदद करना. कुछ दिन पहले आपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा होगा जिसमें अफगानिस्तान के खिलाड़ी गुरबाज ने आधी रात करीब 3:00 बजे सड़क पर सो रहे लोगों के पास जाकर 500-500 के नोट बांटे थे. हैरान करने वाली बात यह है कि जब अफगानिस्तान ने अपना आखिरी मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला तो उसके बाद इस टीम का एक खिलाड़ी आधी रात को लोगों के पास जाकर खुशी-खुशी दान में 500 के नोट बांटे. बताया जा रहा है कि ऐसा उन्होंने दीवाली के मौके पर करने का फैसला लिया, ताकि वे अपनी दिवाली अच्छे से मना सके.

भले ही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपना आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हार गई लेकिन उन्होंने लाखों-करोड़ों लोगों का दिल इस विश्वकप में जीत लिया है. उन्होंने फील्ड में ऐसा खेल खेला, जिसे देखकर हर को हतप्रभ रह गया. अपनी बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक, हर डिपार्टमेंट अपना बेस्ट दिया और यही वजह है कि उन्होंने पाकिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड और इंग्लैंड को हराकर अपना लोहा मनवाया. भारत में ही अफगानिस्तान का होम ग्राउंड है और वह यही पर प्रैक्टिस करती है. इतना ही नहीं, जब भी किसी अन्य देशों का दौरा होता है तो अफगानिस्तान की टीम भारतीय जमीं को अपनी जमीं मानकर खेलती है. यही वजह है कि अफगानिस्तान का हर एक खिलाड़ी भारत के लोगों से दिल से जुड़ा हुआ है. 

अफगानिस्तान का हर एक खिलाड़ी भारतीय संस्कृति से अच्छी तरह से वाकिफ है, यही वजह है कि दिवाली के मौके पर भी गरीब लोगों की मदद करने के लिए उनका एक खिलाड़ी आगे आया. वर्ल्डकप में अपनी बैटिंग से इम्प्रेस करने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज अपना आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से खेला और उसमें उन्होंने 25 बनाए और लड़ते-लड़ते आखिर में हार मान गए, लेकिन मैच के बाद आधी रात को जब गुरबाज अहमबादबाद के सड़कों पर दिखे तो लोग हक्के-बक्के रह गए. उन्होंने अपनी कार से उतरकर सड़क किनारे सो रहे गरीब लोगों को 500-500 के नोट बांटें. इसे एक आरजे ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

गुरबाज ने गरीब लोगों की दीवाली अच्छे से मिले, इसके लिए पैसे बांटे. उनके इस जेस्चर की हर कोई तारीफ कर रहा है. यहां तक कि कांग्रेस नेता शशि थरूर भी उनकी तारीफ के पुल बांधे बिना खुद को रोक नहीं पाए और यह तक कह डाला कि यह किसी भी सेंचुरी से बड़ा है.

 

 

भारत के अलावा स्टेडियम में जब भी किसी टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ, भारतीय फैन्स अफगानिस्तान को सपोर्ट करती नजर आई. वजह कई हो सकते हैं, लेकिन एक वजह गुरबाज के इस जेस्चर को भी जोड़ लेना चाहिए. अगली बार कभी गुरबाज मैदान में दिखाई दिए तो कुछ लोग इस बात को लेकर उन्हें सपोर्ट करते हुए जरूर नजर आएंगे. वो कहते हैं ना कि एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे अफगानिस्तान.

Trending news