Adnan Ahmed Killing: भारत के दुश्मनों को चुन-चुनकर कौन मार रहा है? आतंकी ना बाहर और ना ही जेल के अंदर सुरक्षित हैं. हमलावरों के निशाने से आतंकियों का कोई ठिकाना नहीं बचा है. आखिर कौन है जो आतंकियों को ऊपर पहुंचा रहा है.
Trending Photos
Terrorists Killing In Pakistan: कभी भारतीय जवानों का खून बहाने, भारत में दहशत फैलाने और इंडियन शहरों में धमाके करने में जो आतंकी अपनी बहादुरी समझते थे. समय का फेर ऐसा हुआ कि वे आज पाकिस्तान में दुबके हुए हैं. उन्हें आईएसआई की मल्टी लेटर सिक्योरिटी मिली हुई है. लेकिन वे तब भी सुरक्षित नहीं हैं. एक-एक करके 22 मोस्ट वांटेड मौत के घाट उतारे जा चुके हैं, जिनकी इंडिया को तलाश थी. ये दहशतगर्द आज खुद इतनी दहशत में हैं कि घर से बाहर नहीं निकलते हैं. डर के मारे नमाज पढ़ने मस्जिद तक नहीं जाते हैं. दूसरों को जन्नत के सपने दिखाने वाले आज खुद मौत के डर के साये में तिल-तिलकर मर रहे हैं. कुछ तो पाकिस्तान छोड़कर भागने की फिराक में भी है. लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या है कि जाएं तो जाएं कहां, आतंकियों के लिए पाकिस्तान से सुरक्षित जगह तो अब तक कोई थी ही नहीं.
कहीं दाऊद इब्राहिम भी तो...
भारत के मोस्ट वांटेड और मुंबई सीरियल ब्लास्ट के गुनहगार दाऊद इब्राहिम को लेकर भी अब ऐसी ही कुछ बातें चल रही हैं. आशंका जताई जा रही है कि या फिर वह मर चुका है. और नहीं तो वह डर के मारे कहीं किसी बिल में छिपने को मजबूर है. मौत के डर से वह घर से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से अजीबोगरीब घटनाएं हो रही हैं. आतंक फैलाने वाले भारत के दुश्मन चुन-चुनकर मारे जा रहे हैं. हालांकि, उन्हें कौन मौत के घाट उतार रहा है, इसका पता तो खुद को टॉप की खुफिया एजेंसी बताने वाली पाकिस्तान की ISI भी नहीं लगा पाई है.
बड़बोली ISI भी नहीं बचा पा रही आतंकी
दाऊद इब्राहिम अगर जिंदा है तो जरूर अभी अपने दिन ही गिन रहा होगा. क्योंकि आतंकी, आईएसआई की मल्टी लेयर सिक्योरिटी में भी सुरक्षित नहीं हैं. तीन दिन पहले कराची में अज्ञात हमलावरों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी और कमांडर अदनान अहमद उर्फ अबू हंजाला को मार डाला. सबसे दिलचस्प ये है कि जहां अबू हंजाला मारा गया, वो जगह भी अबू हंजाला की थी, वहां लोग भी अबू हंजाला के थे और वह अपने घर के बाहर भी खड़ा था. लेकिन हमलावर आए और मिनटों में उसका काम तमाम करके चले गए.
कितना खतरनाक था अबू हंजाला?
सामने आई सीसीटीवी फुटेज और अन्य फोटोज से पता चला है कि अबू हंजाला को हमलावारों ने बहुत बुरी मौत मारा. पॉइंट ब्लैंक रेंज से अबू हंजाला के सिर, सीने और पेट पर गोली मारी गई. गोली खाते ही अबू हंजाला वहीं गिर पड़ा. इसके बाद अबू हंजाला को आननफानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन सांसों ने उसका साथ नहीं दिया. हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने अबू हंजाला को मृत घोषित कर दिया. अबू हंजाला, साल 2016 में जम्मू-कश्मीर के पम्पोर में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था. इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए थे और 22 जवान घायल हो गए थे.
पाकिस्तानी जेल में भी सेफ नहीं आतंकी
ये भी जान लें कि पाकिस्तान में बाहर तो क्या जेल के अंदर भी आतंकी सेफ नहीं हैं. अभी हाल में लश्कर के ग्लोबल आतंकी और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर को जेल में जहर दे दिया गया. कहा जा रहा है कि किसी ने खाने में जहर मिलाकर उसे जहर दे दिया. हालत ये है कि साजिद मीर अभी वेंटिलेटर पर है और जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. साजिद मीर टेरर फंडिंग के मामले में डेरा गाजी खान की सेंट्रल जेल में बंद था. तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. फिर उसे एयरलिफ्ट करके बहावलपुर के हॉस्पिटल लाया गया. हालांकि, अधिकारियों ने साजिद मीर को जहर दिए जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
आतंकियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती
अब आतंकी टेंशन में हैं कि ना वो बाहर सुरक्षित और ना जेल अंदर सेफ हैं तो जाएं तो जाएं कहां? पाकिस्तान के अलावा आतंकियों के लिए जन्नत पाकिस्तान ही था और अब वहां भी पता नहीं कौन चुन-चुनकर मार रहा है. आशंका है कि ऐसे ही कहीं दाऊद इब्राहिम को तो नहीं निपटा दिया गया है और बेइज्जती से बचने के लिए पाकिस्तान खबर लीक नहीं होने दे रहा है.